HTML tutorial

व्यापारियों के हित में यमुना घाटी व्यापारी निधि लिमिटेड का हुआ शुभारम्भ ।

Pahado Ki Goonj

व्यापारियों के हित में यमुना घाटी व्यापारी निधि लिमिटेड का हुआ शुभारम्भ ।

बड़कोट । मदन पैन्यूली
व्यापारियों के हित को देखते हुए व्यापार मण्डल बड़कोट के द्वारा यमुना घाटी व्यापारी निधि लिमिटेड मिनी बैंक का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस लिया गया और भारत सरकार के नियमो के अनुसार जो भी गाइड लाइन होती है उसके अनुरूप कार्य शुरू कर दिया गया है बड़कोट व्यापार मण्डल महामंत्री धनवीर रावत ने बताया की बहुत समय से देखा जा रहा था की कई निधि कंपनिया हमारे नगर में चल रही है और किसी को भी कुछ पता नही है की उनका मालिक कोन है कहा के है जिस कारण से कई व्यापारियों के पैसा भी डूबा है निधिया खुलती है मालिक हरियाणा दिल्ली पंजाब उत्तरप्रदेश बिहार के है और वो लोग हमारे कुछ लोकल लोगो को बहला फुसलाकर यहां अपना एजेंट बनाते है और व्यापारी अपनी मेहनत का डेली या मासिक किस्त जमा कराता है उनके बहकावे मे आ कर बिना जांच परख के व्यापारी अपनी सुभिदा के लिए उनको पैसा देते है जो की एजेंटों के द्वारा कंपनी के मालिकों के खाते में जमा कराया जाता है, सारा पैसा मालिक लोग अपने खाते में मगाते है और 2-3 साल में पैसा जमा किया और उसके व्यापारियों को थाने और कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते है इसी को देखते हुए व्यापार मण्डल के द्वारा निर्णय लिया गया की क्यों ना व्यापारियों का पैसा सुरक्षित रहे अपनो के पास रहे और सुभीदा भी मिलती रहे निधि के द्वारा जमा पूंजी पर अधिक ब्याज दरें और ऋण पर कम ब्याज दरों पर व्यापारियों के लिए सुबिधायें दी जाएगी इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, राजेश उनियाल धनवीर रावत सोहन गैरोला अन्य व्यापारी मौजूद रहे।।

Next Post

सरकार टिहरी के विकास में भागेदारी निभायेगी,उसे समर्थन करेंगी जन एकता पार्टी

टिहरी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने वाले हैं। चुनाव के परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। लेकिन अगर इन राष्ट्रीय पार्टियों को समर्थन देने की बात कहें तो उत्तराखंड जन एकता पार्टी के […]

You May Like