स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर के 50वर्ष पूर्ण होने पर हरिद्वार में होगा स्वर्ण जयंती महोत्सव

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार,  स्वर्ण जयंती महोत्सव आयोजन के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में आयोजित की गई ,जिसमें स्वर्ण जयंती महोत्सव के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी को हरिद्वार में स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 50 लोगों को ज्योति महोत्सव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

बैठक की जानकारी देते हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि सरस्वती के ज्योतिष पीठ पर अभिषेक के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया उत्तराखंड राज्य में 4 चरणों में कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।इसके तहत प्रथम चरण में ज्योर्तमठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम 25 26 एवं 27 दिसंबर को आयोजित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मे हल्द्वानी में 8 मई देहरादून में 23 मई को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

इस अवसर पर चार धामों के तीर्थ पुरोहितों के साथ शीतकालीन पूजा स्थलों की यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई ।

बैठक में मातृ सदन के स्वामी शिवानंद ,यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल,श्री ५गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ,डा बृजेश सती ,डॉक्टर बी एम गौड,अनुरूद उनियाल, सच्चिदानंद सेमवाल ,महंत प्रेमा नंद, आचार्य नीतीश बढ़ाई ,राजेश सेमवाल शालिनी राजपूत विमला भंडारी महंत आशुतोष पुरी स्वामी शरणानंद स्वामी रामानंद उपस्थित रहे।

Next Post

गुड न्यूज ,अन्तराष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास पहुंचे डोबारा चांठी पुल देखने बोट में बैठकर सबको आने क़ा न्योता देते हुए भगवान राम की नीतियों से प्रतापनगर के लोगों को झील के पास रोजगार दिया जाना चाहिए - पूरी जनकारी विकास की जाने

प्रतापनगर  टिहरी ,अंतरास्ट्रीय प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने जगाया टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति के आंदोलन कारियों का विश्वास ।उन्होंने कहा” भगवान राम विजय प्राप्त कर स्थानीय लोगों को सत्ता सौंपीथी। वैसे ही टिहरी बांध प्रभावित लोगों को  बांध बनाने के बाद झील के पास प्लाट देकर बसाना चाहिए”  -यह […]

You May Like