बुरी खबर-दोबारा चांठी पुल पर बिछी मस्टिक के जोड़ों पर 23 दिन में ही आई दरार

Pahado Ki Goonj

टिहरी: टिहरी बांध प्रभावित इलाके प्रतापनगर, गाजणा की 2 लाख आवादी की लाइफ लाइन  भारत का पहला सिंगल संस्पेशन डोबरा चांठी पुल पर बिछी मस्टिक के जोड़ो में दरार पड़ने लगी है, जिससे मास्टिक बिछाने वाली  चंडीगढ़ की गुप्ता कम्पनी की कार्य प्रणाली पर 

सुरु से सवाल उठते आ रहे हैं. अब जनता की जनमाल के लिए खतरनाक होने के लिए हैरानी की बात यह है कि पुल के उद्घाटन को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ. यह प्रोजेक्ट 16 साल की लिपा पोती के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। पुल का उद्घाटन का प्रचार प्रसार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हातों होने के लिए किया गया था । सीएम रावत ने 8 नवंबर2020 को राज्य स्थापना दिवस से एक दिन पहले किया था।प्रश्न यह है कि प्रधानमंत्री द्वारा उद्धघाटन कराने के नाम पर कम्पनी की कमियों को  पर परदा डालने के लिए जनता का ध्यान हटाना था।विना जानकारी के बड़े बड़े पद पर आदमी बैठे अधिकारी अपनी जुमेदारी से 2006 से भागते रहे ।

Next Post

नेपाल से भारत आकर पेंशन लेने वालों से बढ़ा कोरोना का खतरा

पिथौरागढ़ में 15 दिनों 21 संक्रमितों की मौत देेहरादून। इस 22 मार्च से बंद नेपाल को जोड़ने वाले इंटरनेशनल पुल 23 नवंबर से खोल दिए गए हैं। धारचूला, जौलजीबी, झूलाघाट और बनबसा के इंटरनेशनल बॉर्डर से हर रोज हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक पेंशन लेने भारत आ रहे हैं। […]

You May Like