यज्ञ के आयोजन हेतु प्राधन ने गाँव की ओर से दी बधाई

Pahado Ki Goonj

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
माँ भद्रकाली की असीम कृपा, इष्ट कुल देवता बटुक भैरव,नागराजा के अविरल आशीर्वाद से हमारे लिखवार गॉव के निवासी वर्तमान में ऋषिकेश,ढालवाला में निवासरत माने जाने ज्योतिषाचार्य मेरे मार्गदर्शक पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली जी के मार्गदर्शन में भद्रकाली मंदिर में नव दिवसीय शतचण्डी पूजन में आज हमें भी सम्मिलित होने और माँ भद्रकाली समेत सभी आवाहित देवी देवताओं के आशीर्वाद लेने का अवसर मिला।माँ भगवती प्रांगण में इस दिव्य और भव्य अनुष्ठान के लिए मैं समस्त यागिक परिवार को बधाई देता हूँ।यह नव दिवसीय शतचण्डी अनुष्ठान सँस्कृत के प्रकाण्ड विद्वानों आचार्य  राकेश भारद्वाज जी, गिरीश कोठियाल ,

प्रमोद कुलियाल, दीपराम जखमोला , सचिन गैरोला , सुनील डबराल  अंकित भट्ट जी, मोहित भट्ट जी, दीपक व्यास  के द्वारा किया जा रहा है,जिसमे यागिक परिवार के आदरणीय  पीताम्बर दत्त पैन्यूली , विशालमणि पैन्यूली जी, कैलाश चन्द्र पैन्यूली , चक्रधर पैन्यूली , दिनेश प्रसाद, बिजेन्द्र प्रसाद,बलवीर, रमेश चन्द्र, पंकज, विमल किशोर, अरविंद, सुधीर नई, सूर्यप्रकाश समेत सभी भाई बन्धुओं कुटुम्बीजनों ,भाई बहनों, माताओं,के विशेष सेवाभाव और यज्ञ के आयोजन हेतु सभी को बहुत बहुत बधाई, माँ भद्रकाली सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सभी पर अपनी कृपादृष्टि बनाये रखें।
जय माँ भद्रकाली की।इस चन्द्रशेखर पैन्यूली प्रधान,लिखवार गॉव के भुवन चंद्र पैन्यूली साथ रहे।

Next Post

शतचण्डी ज्ञान यज्ञ में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग किया

ऋषिकेश ढाल वाला भद्रकाली मन्दिर में नो दिवसीय शतचण्डी ज्ञान यज्ञ में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग कर  राज्य की खुशहाली की  कामना करते हुए यांगिक परिवार को साधु वाद दिया  ।इससे पूर्व यांगिक परिवार के  ज्योतिष विद जगदीश प्रसाद पैन्यूली,पीताम्बर दत्त पैन्यूली, विशाल मणि पैन्यूली ,कैलाश […]

You May Like