बैंक आफ इंडिया ने किया ग्राहक सम्मेलन का आयोजन

Pahado Ki Goonj

देहरादून,उत्तराखंड में देश के दुतीय राष्ट्रीय कृत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उनके वित्तीय सेवा विभाग ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार बैंक आफ इंडिया देहारादून अंचल ने देश के विकास में राष्ट्रीयकृत बेंकों की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सुभाष रोड़ स्थित होटल मे किया ।
सम्मेलन का उदघाटन करते हुए आंचलिक प्रबन्धक  सर्बेसवर बेहुरा ने राष्ट्रीयकृत बेंकों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया ।भारत सरकार द्वारा चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओ जैसे-जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, जनबीमा योजना, स्टैंड अप योजना, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना, सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि में राष्ट्रीयकृत बेंकों के महत्त्वपूर्ण योगदान को भी उन्होने रेखांकित किया ।
भारत सरकार द्वारा उधमियों हेतु चलाई जा रही विभिन्न ऋण सहायता योजनाओ के बारे में एक विशेष सत्र का आयोजन भी सम्मेलन में किया गया ।  इन ऋण योजनाओ से लाभान्वित उधमियों ने इस अवसर पर अपनी सफलता की कहानियो से लोंगों को अवगत कराया । सम्मेलन में बैंक आफ इंडिया के आंचलिक प्रबन्धक  सर्बेसवर बेहुरा, मुख्य प्रबन्धक-  टी पी सिंह, राजीव पांडे, ए के भाकुनी एवं वरिष्ठ प्रबन्धक- डी सी गैरोला ,आशीष गुप्ता , वैभव नौटियाल,  पीयूष पाठक,  मोo फरमान एंव  मनीषा रमोला आदि बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।

Next Post

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय बैठक में  खेती को प्रतिस्पर्धी बनाने के दिये निर्देश, अन्य खबरें

देहरादून,कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ली समीक्षा बैठक में खेती को प्रतिस्पर्धी बनाने पर जोर देने के निर्देश दिये देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा सभाकक्ष में कृषि विभाग के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि, उद्यान, रेशम, […]

You May Like