आज इस महान सत्याग्रही का शहादत दिवस है- महीपालसिंह नेगी

Pahado Ki Goonj

आज इस महान सत्याग्रही का शहादत दिवस है ———
शहादत के 75 साल
नाम – श्रीदेव सुमन —————-
25 मई 1916 – जन्म, जौल गांव चम्बा टिहरी गढवाल
पिता – हरिराम बडोनी
माता – तारा देवी
पत्नी – विनयलक्ष्मी
मार्च 1936 – गढदेश सेवा संघ की स्थापना
जून 1937 – ‘सुमन सौरभ’ पुस्तक प्रकाशित
जनवरी 11939 – देहरादून में प्रजामण्डल के संस्थापक सचिव चुने गये
मई 1940 – टिहरी रियासत ने भाषण पर प्रतिबन्ध लगाया
मई 1941 – रियासत से निष्कासन
जुलाई 1941 – टिहरी में पहली बार गिरफ्तारी
अगस्त 1942 – टिहरी में दूसरी बार गिरफ्तारी
नवम्बर 1942 – भारत छोडो आन्दोलन के दौरान, आगरा सेन्ट्रल जेल में बन्द
नवम्बर 1943 – आगरा सेन्ट्रल जेल से रिहाई
दिसम्बर 1943 – टिहरी में तीसरी बार गिरफ्तारी
फरवरी 1944 – टिहरी जेल में सजा
3 मई 1944 – टिहरी जेल में अनशन शुरू
25 जुलाई 1944 – टिहरी जेल में शहादत
जिस राज्य की नीति अन्याय , अत्याचार पर अवलंबित हो, उसके विरुद्ध विद्रोह करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और यही मैंने भी किया है l शरीर में दम रहते हुए मैं बार बार यही करता रहूँगा l ……….
मैं क्या करूँ , अंतरात्मा कि यही आवाज है – श्रीदेव सुमन
संकलन – महीपालसिंह नेगी

Next Post

8.30प्रातः माला एवं ताला लेकर सूचना निदेशालय पहुचेंगे पत्रकार

ताला एवं माला लेकर सूचना निदेशालय पहुचेंगे पत्रकार देहरादून- सूचना विभाग की मनमानी नीतियों के विरोध मे आज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पत्रकारों ने सूचना निदेशालय मे तीन घन्टे तक सांकेतिक धरना दिया। सूचना विभाग के वर्तमान महानिदेशक डा.मेहरबान सिंह बिष्ट के अल्प कार्यकाल मे प्रदेश से प्रकाशित […]

You May Like