शहीद राजेश चमियाल को उनके जन्मदिवस पर दी गई श्रद्धांजलि 

Pahado Ki Goonj

बडकोट / उत्तरकाशी जनपद के रवाई घाटी बिगराड़ी गांव में जन्मे शहीद राजेश चमियाल 23 जून 2013 को कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में देश के लिए शहीद हो गए थे । आज उनके जन्मदिन पर शहीद के परिजनों सहित दर्जनों समाजसेवी लोगों ने उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी ,शहीद राजेश चमियाल के परिजन शहीद स्मारक पर पूजा अर्चना के बाद शहीद राजेश चमियाल की मूर्ति को फूल माला पहनाकर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले इस शहीद को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया । शहीद राजेश चमियाल अमर रहे ।

Next Post

पूर्णिमा पर्व के शुभावसर पर मित्रों का जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए साधुवाद

देहरादून,जय इष्टदेव वटुक भैरव की जय जय कोटेश्वर महादेव जय सेमनागराजा, जय बद्रीविशाल की जय।आदि जगत गुरु श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज गुरुभगवान श्री की जय आज रविवार 16 जून के जेष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर के दिन मेरा70 जन्मदिन  बड़े उत्साह से दोस्तों के शुभकामनाएं सन्देश के साथ  […]