शहीद आसाराम जगूडी के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

Pahado Ki Goonj

शहीद आसाराम जगूडी के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
बडकोट / कारगिल शहीद आशाराम जगूडी की शहादत दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में आइटीबीपी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।शहीद आशाराम जगूडी 25 मई 2002 को कारगिल में शहीद हो गए थे उनकी शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया । तथा श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर आइटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट विजय सिंह ,एस आई दिगंबर बलूनी सहित राजकीय इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Next Post

टिहरी झील का जलस्तर घटने से राजमहल दिखाई देने से भर आई लोगों की आंखें

टिहरी गढ़वाल /पुरानी टिहरी खुद में सदियों का इतिहास समेटे हुए है, टिहरी झील का निर्माण हुआ तो पुरानी टिहरी झील के पानी में गुम हो गई, लेकिन टिहरी रियासत की पुरानी निशानियां आज भी यहां देखी जा सकती हैं, जिनसे लोगों का गहरा जुड़ाव है। इन दिनों टिहरी झील […]

You May Like