टिहरी लोकसभा के पोस्ट आफिस और फैसिलिटेशन सेन्टर्स के माध्यम से आज तक कुल 8748 मत प्राप्त हुए- राजेश ममगांई

Pahado Ki Goonj

देहरादून: अपर नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राजेश ममगांई ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों और विभिन्न प्रकार के सर्विस वोटर्स द्वारा पोस्ट आफिस और फैसिलिटेशन सेन्टर्स के माध्यम से आज की तिथि तक कुल 8748 मत प्राप्त हुए, जिसमें आज प्राप्त हुए कुल 973 पोस्टल बैलेट मत भी शामिल है। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल 2019 को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई अन्तिम पोलिंग पार्टी तक के कुल 4161 पोस्टल बैलेट मत प्राप्त हुए। सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के सर्विस वोटर्स के आज कुल 782 मत तथा अबतक कुल 4090 पोस्टल बैलेट मत प्राप्त हुए हैं तथा डाक के माध्यम से निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के आज कुल 191 मत जबकि अबतक कुल 497 पोस्टल बैलेट मत प्राप्त हुए है।

Next Post

अद्भुत श्री हनुमान चालीसा ज़ूम करके जरूर देखें

देहरादून:दुनिया में प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में अपने अन्दर की श्री भगवान की दी हुई शक्ति को आम जीवन में प्रदर्शित करने के लिए कुछ ऐसा करने लगता है ,कि पर उन्हें याद किया जाता रहे।इसी का जीता जागता उदाहरण देते हुए चित्रकार ने अपनी सुंदर कल्पना कर दिखाया  है ,कि यह […]

You May Like