सी यम से इलाहाबाद बैंक की जोनल हेड सीमा नांरग ने भेंट की

Pahado Ki Goonj
देहरादून:मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से इलाहाबाद बैंक के पदाधिकारियों ने  उत्तराखण्ड में विकास व आधारभूत संरचना विकास व निवेश प्रस्तावों से सम्बन्धित राजकीय वित योजनाओं में बैंक द्वारा और अधिक भागीदारी का आग्रह किया गया है। इलाहाबाद बैंक उत्तराखण्ड के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 41 शाखाओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, कृषि आधुनिकीकरण व एमएसएमई में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। अभी तक  पूरे राज्य में इलाहाबाद बैंक द्वारा मुद्रा योजना व स्टैंण्ड अप योजना के तहत 10 करोड़ रूपये अनुमोदित किए गए है। वितीय समावेशन पर फोकस करते हुए इलाहाबाद बैंक द्वारा राज्य में 68000 खाते प्रधानमंत्री जनधनयोजना के तहत खोले गए है। इसमें आधार सीडिंग, पीएमएसबीवाई योजना पंजीकरण, पीएमजेजेबीवाई योजना पंजीकरण व रूपे कार्ड पर विशेष फोकस किया गया है। राज्य में इसका कुल व्यापार 2018 में 3100 करोड़ रूपये का रहा। इलाहाबाद बैंक राज्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ ही राज्य केन्द्रित योजनाए जैसे वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, एमएसएमई, पण्डित दीनदयाल गृह आवास योजना में भी सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहा है।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में इलाहाबाद बैंक की जोनल हेड सीमा नांरग ने भेंट कर राज्य के विकास में इलाहाबाद बैंक व राज्य सरकार के बीच प्रभावी समन्वय पर चर्चा की।
Next Post

गणतंत्र दिवस परेड़-2019 में राजपथ पर निकलेगी उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘अनासक्ति आश्रम’’

गणतंत्र दिवस परेड़-2019 में राजपथ पर निकलेगी उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘अनासक्ति आश्रम’’ राज्य गठन से अब तक 10 बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो चुकी उत्तराखण्ड की झांकी गणतंत्र दिवस परेड़-2019 में इस बार उत्तराखण्ड की झांकी सभी को आकर्षित करेगी। सूचना विभाग के उप निदेशक एवं राष्ट्रीय समारोह […]

You May Like