राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का समापन

Pahado Ki Goonj

मदन पैन्यूली बड़कोट:26वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के लिए तीन सीनियर वर्ग में तथा तीन जूनियर वर्ग में परियोजनाएं चयनित हुईं। राइका बड़कोट में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राइका बड़कोट की मनोरमा नौटियाल प्रथम, राइका पौन्टी के हरीश द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर बड़कोट की ऋचा रावत तृतीय रही। जूनियर वर्ग में गुरू रामराय बड़कोट की मानसी भण्डारी प्रथम, राइका बड़कोट के आयुष गुसाईं द्वितीय, राइका कण्डारी के आलोक गौड़ तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी एस एस चौहान, राइका बड़कोट के प्रधानाचार्य जोधराम, लाभांवित कांग्रेस के जिला अकादमिक समन्वयक डॉ एस डी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्णायकों में डा० मिश्रा, डा० कोठारी, डा० अन्सारी रहे। इस अवसर पर जिला समन्वयक राम आसरे चौहान, आर एस भण्डारी, अरविन्द रावत, जे एस रावत, एम एल उनियाल, बी एस रावत, पी एस रावत, मार्ग दर्शक शिक्षक व बाल वैज्ञानिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनमोहन सिंह रावत ने किया। 

Next Post

काल भैरव अष्टमी पर्व की  सपरिवार आपको अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं

ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय’ कुरू कुरू बटुकाय ह्रीं। देहरादून:न्यूज पोर्टल के 656000सुधी पाठकों  काल भैरव अष्टमी के पुण्य अबसर पर ईष्ट देव श्री बटुक भैरव की हमारे परिवार एवंआपके ऊपर सदैव कृपा बनी रहे।  काल भैरव अष्टमी के पावन पर्व की  सपरिवार आपको अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं। जीतमणि पैन्यूली एवं पहाड़ों […]

You May Like