13 अप्रैल से अनिश्चित कालीन धरने में समर्थन को 39वें दिन शीला रावत के समर्थन में विभिन्न सामाजिक/कर्मचारी/श्रमिक/राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग धरना स्थल पर पहुंचे

Pahado Ki Goonj

13 अप्रैल से अनिश्चित कालीन धरने में समर्थन को आज 39वें दिन शीला रावत के समर्थन में विभिन्न सामाजिक/कर्मचारी/श्रमिक/राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग धरना स्थल पर पहुंचे।

जिनमें जगदीश कुकरेती जी, एल पी भट्ट जी,आनंद सिंह राणा, ऐ के कटरिया, जीत सिंह, पार्वती बिष्ट, हरजीत कोर, पूजा भला अरोरा, शांति प्रसाद भट्ट दमियान्ति चौहान महिला मंच से, बीरेन्द्र त्यागी, प्रेम गुसाईं, मातेस्वरी सजवाण, कुवारी देवी, कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, जयकृत कंडवाल, एस पी चौहान, नन्दन सिंह रावत, डॉ गुनानन्द बलूनी, विदुषी, पूनम, शिखा,प्रेमलता,शनध्या लखेरा, दीपिका आदि मौजूद रहे।

प्रमुख मांगे-
1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम. पी. एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन। शीला रावत
सम्पर्क सूत्र: 7017671075

Next Post

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा को सेवा का रूप दिया जाने से देश से आने वाले यात्रियों में उत्साह है

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा को सेवा का रूप दिया जाने से देश से आने वाले यात्रियों में उत्साह है । गत वर्ष जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग जिलेके  में सेवा देने के पहुंचने पर जनता जनार्दन के बीच मे अच्छा सन्देश गया । साथ ही पिछले सावन […]

You May Like