०४नवंबर को भव्य दीपावली मेला समारोह मनाया जाएगा

Pahado Ki Goonj

०४नवंबर को भव्य दीपावली मेला समारोह मनाया जाएगा

देहरादून: केंद्रीय महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि केंद्रीय कुर्मांचल परिषद की बैठक में दीपावली मेले की तारीख तय कर दी गई, दिनाँक
४ नवंबर ०१८को भव्य दीपावली मेला समारोह मनाया जाएगा, जिसमें गढ़वाल, जौनसारी, फिल्मी,स्व रचित, डॉस, आदि सभी संस्कृतियो के सहयोग से शानदार आयोजन होगा, मेले में गढ़वाल सभा, मैदानी सभा, पंजाबी सभा, वैश्य महासभा, समेत सभी को निमंत्रित किया जाएगा
०४ नवम्बर, रविवार को कुर्मांचल भवन जीएसएम रोड, देहरादून में प्रात; १० बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीपावली मेले की भव्य शुरुआत होगी, मेले में दिनभर अनेक गण मान्य अतिथि भाग लेंगे, सांस्कृतिक गानों के साथ मेला साय तक चलेगा, जिसमे खाने की थाली, भुटवा, कचोरी, समेत स्वादिष्ट पकवानों के साथ एपण समेत दीपावली त्योहार की समस्त खरीददारी भी की जा सकेगी,करीबन ३० से ४० स्टाल लगने की संभावना है, २० रू0 के लक्की ड्रा में आकर्षक उपहार होंगे, ०७ नवंबर को दीपावली पर्व है, और ०४ नवंबर को कुर्मांचल परिषद का दीपावली मेले में सब लोग एक दूसरे से मिलजुल कर त्यौहार की बधाइयां भी दे सकेंगे, कुर्मांचल भवन अपनी पूरी साज सज्जा के साथ दीपावली मेले के लिये तैयार हो रहा है,
इस अवसर पर कमल रजवार, केंद्रीय अध्यक्ष, केएन पंत, एल एम पांडेय, डॉ0 हरीज़ह चंद शाह, उत्तम अधिकारी, पुष्पा बिष्ट, कांता बिष्ट, अधिवक्ता जोशीजी, वंदना बिष्ट, ललित चंद जोशी, वीरेंद्र कांडपाल कोषाध्यक्ष, डीके पांडेय, बबिता शाह लोहनी, देउपा मैडम, ई0 संतोष जोशी, ई0 सुरेश चंद पंत महाप्रबंधक जल निगम, तथा संयोजक तकनीकी कमेटी कुर्मांचल परिषद, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव, आदि उपस्थित थे।

Next Post

माँ बाप के व्यवहार की कहानी का वर्णन -भाग (१)

१-मा की याद आती है   २- मजबूर पिता द्वारा कहे गये भावुक शब्द ।                    ३-ठंडी रोटी उनको नसीब होती है४-तेरी तकदीर में कोई गम न होता—–५-माँ कब तक अपने —–६- मा बाप —– शेयर,कमेन्ट जरूर किजयेगा              […]

You May Like