शराब के साथ ऐसा क्या खाएं जिससे शरीर को नुकसान कम हो

Pahado Ki Goonj

शराब के साथ चाहे अमृत ही क्यों ना खा लें नुक़सान कम होने वाला नहीं है । साधारण सी बात है की अल्कोहल को पचाने में लिवर को बहुत मेहनत करनी पड़ती है । ऊपर से जो कुछ भी खाओगे उसको पचाने के लिए अलग से मेहनत । बेचारा लिवर कितना रोता है आपको मालूम नहीं है । नुक़सान कम करने का सिर्फ़ एक तरीक़ा है शराब को सीमा में रह कर सेवन करें । शराब पीनी ज़रूरी हो तो तीन बातों का ध्यान रखें । शराब में पानी या सोडा ज़्यादा डालें। शराब को धीरे धीरे यानी टाइम लगा कर पियें । शराब के साथ कुछ भी गरिष्ठ चीज़ें ना खायें जैसे काजू, नमकीन , मटन -चिकन और कोई भी तली हुए चीज़ें । शराब पीने से पहले पानी पी लें । सलाद या अंकुरित अनाज खायें। उपरोक्त तरीक़े से शराब पीने का ये क़तई मतलब नहीं है की शराब नुक़सान नहीं करेगी । नुक़सान तो करेगी चाहे जैसे मर्ज़ी पियें। डॉक्टर एक दिन में तीस एम एल शराब को सुरक्षित मात्रा बताते हैं । जिससे आपकी पार पड़ने वाली नहीं है । मेरा मानना है की शराब बिलकुल भी ना पिए । यह किसी भी सूरत में कोई भी फ़ायदा नहीं करने वाली ।आपने पी है तो आप तो नुक़सान उठायेंगे ही लेकिन घरवालों और पड़ोसियों का क्या क़सूर । वो बिना वजह नुक़सान उठा रहे होते हैं । ये विषय ऐसा है जिस पर जितना लिखा जाए उतना ही कम लगता है । आप चाहें तो मैं शराब के नुक़सान पर पूरी किताब लिख दूँ । फ़ायदे लिखने चलूँ तो एक पंक्ति से ज़्यादा ना लिख पाऊँ ।

सबका मंगल हो …… सबका कल्याण हो ।

Next Post

मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना में पर्यटन विभाग के छूट रहे पसीने

देहरादून। दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना जिसके तहत प्रदेश के बुजुर्गों को प्रदेश में तीर्थाटन करवाया जाना था। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों के लोगों को प्रदेश में तीर्थाटन करवाना था, लेकिन विभाग को अब प्रदेश में इस योजना को चलाने के लिए बुजुर्ग ही नहीं मिल रहे […]

You May Like