प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। दस फरवरी को हरिद्वार में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। जनसभा स्थल के निकट वीवीआईपी गैलरी के पास तीन स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल ऋषिकुल ग्राउंड के वायु क्षेत्र की निगरानी के लिए खासतौर पर एक रडार लगाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से जमीन से लेकर आसमान तक नजर रहेगी। हरिद्वार के सभी इलाकों पर सुरक्षा एजेंसियों की खास नजर रहेगी। यहां एक बहु एजेंसियों वाला कंट्रोलरूम भी स्थापित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के मंच की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तीन घेरे तैयार करेंगे। पहला रक्षा चक्र प्रधानमंत्री की एसपीजी का रहेगा। इसके बाद इंटेलिजेंस, सिविल पुलिस सहित कई टीमों के कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे।तीन स्तरों पर होगी चेकिंगकार्यक्रम में जाने वाले लोगों की तीन बार जांच होगी। डीएफएमडी और एचएफएमपी के बाद दोबारा डीएफएमडी से गुजरना पड़ेगा।

Next Post

6 मई को खुलेगे बैकुंठ धाम के कपाट

आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में विधि विधान व पंचांग की गणना के बाद कपाट खोलने की तिथि निकाली गई। पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना की और शुभ तिथि निकाली। इसके बाद परंपरानुसार टिहरी राजपरिवार के मनुजेंद्र शाह ने अतिथियों के समक्ष यह […]

You May Like