पुत्री इवांका के डिजाइन किये हुये कपड़ों की बिक्री नहीं करने पर डिपार्टमेंटल स्टोर पर भड़के ट्रंप

Pahado Ki Goonj

अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी को संबोधित करने के बाद ट्रंप ने अपने एक ट्वीट के जरिये फुटकर बिक्री करने वाली कंपनी को फटकार लगायी. कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी बिक्री खराब रहने के कारण ट्रंप की पुत्री इवांका के फैशन कपड़ों की बिक्री नहीं करने का निर्णय किया था.

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘नॉर्डस्ट्रॉम ने मेरी पुत्री इवांका के साथ अच्छा वर्ताव नहीं किया.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘वह अच्छी लड़की है..हमेशा मुझे सही बात करने के लिए कहती है

जिसके बाद एक बार फिर से ट्रंप परिवार के कारोबार के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का अत्यधिक मोह उजागर हो गया है .

कंपनी ने बुधवार को इस सार्वजनिक फटकार को व्यापारिक हित के लिए संभावित उलझन बताया, जो पिछले माह ट्रंप के कार्यालय संभालने के बाद शुरू हुयी थी. हालांकि बाद में व्हाइट हाउस ने इसका बचाव किया.

Next Post

पंजाब के 5 जिलों में दोबारा मतदान जारी

पंजाब के अमृतसर, मोगा, मुक्तसर, मनसा और संगरूर जिलों में मतदाता मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. पंजाब सरकार ने इन पांच जिलों में अवकाश की घोषणा की है. अमृतसर संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्रों में कारखानों, दुकानों और व्यावसायिक […]

You May Like