पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप

Pahado Ki Goonj

यूएस जियोलॉजिकल सव्रे (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. यूएसजीएस ने बताया कि मंगलवार देर रात तीन बजकर तीन मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के तटीय शहर पासनी के दक्षिण पश्चिम से 23 किलोमीटर की दूरी पर था.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अक्तूबर 2015 में 7.5 की तीवता वाला भूकंप आने से करीब 400 लोगों की जान चली गई थी.

पाकिस्तान में भारतीय और यूरेशियाई टेक्टॉनिक प्लेटें मिलती हैं जिससे देश पर भूकंप से प्रभावित होने का खतरा अधिक बना रहता है.

पाकिस्तान में आठ अक्तूबर 2005 को 7.6 की तीवता वाले भूकंप में 73,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब 35 लाख लोग बेघर हो गए थे जिनमें अधिकतर लोग पाक के कब्जे वाले कश्मीर के थे.

Next Post

काबुल में हुआ आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत कई घायल

खामा प्रेस के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग इस घायल हो गए. एक हमलावर ने खुद को उड़ाकर इस वारदात को अंजाम दिया. अभी किसी ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन, बीते […]