नकली नोटों की पहचान के लिए जवानों को प्रशिक्षित करने के वास्ते बीएसएफ कर रहा आरबीआई से बात

Pahado Ki Goonj

दो हजार रूपये मूल्य के नकली नोटों की पिछले एक महीने से सीमा पर पकड़ी जा रही खेपों से अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है.

सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई नकली नोटों की राशि चिंता का विषय है . सुरक्षा विशेषताओं की विशेषज्ञता से प्रतिकृति तैयार कर ली गई है, नकली नोटों में 2,000 रूपये के नए नोटों की आधी सुरक्षा विशिष्टताएं हैं. हम दो हजार रूपये मूल्य के नकली नोटों की पहचान के वास्ते अपने जवानों और अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्र म को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक से बात कर रहे हैं.’’

दो हजार रूपये के नकली नोटों का बरामद होना इसलिए खतरनाक है क्योंकि इनमें लगभग 50-60 प्रतिशत सुरक्षा विशिष्टताएं की हूबहू नकल कर ली गई है.

Next Post

नकद लेनदेन पर कर लगाने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं: दास

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरूवार को कहा कि 50,000 रूपये अथवा इससे अधिक नकद लेनदेन करने पर बैंकिंग नकद लेनदेन कर लगाने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया […]

You May Like