जनता और सरकार के बीच सेतू का काम करना पत्रकारित का उद्ेश्यः सीएम त्रिवेन्द्र

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने न्यूज पोर्टल देहरादून दर्मण का लोकार्पण किया। इस मोके पर सीएम त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि भारत में पत्रकारिता का इतिहास सबसे पुराना है। देवाश्री नारदमुनी को पत्रकारिता का पिता कहा जाता है। जोकि तीनों लोकों का भ्रमण कर धरतीवासियों की समस्याओं से देवताओं कों अवगत कराते थे। उन्हांेने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य जनता की समस्याओं का सरकार और प्रशासन तक ले जाना और सरकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाना होना चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पत्रकार को हमेशा निष्पक्षता से काम करना चाहिए। जिससे कि किसी भी समस्या की वास्तविता का पता चल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की द्विवेश की भावना पत्रकार को उसके उद्ेश्य से भटका सकती है। इसलिए उसे द्विवेश की भावना से पूरी तरह से हटकर काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखकर ही अपनी सारी योजनाएं बना रही है। उत्तराखण्ड का बहुमुखी विकास उनकी सरकार का लक्ष्य है। सरकार प्रंदेश के हर नागरिक को खुशहाल बनाने भरसक प्रत्यन कर रही है। उन्हांेने कहा कि शूरवीर सिंह कठैत देहरादून के जाने माने पत्रकार है। मै उनसे यही उम्मीद कर सकता हंू कि वे पत्रकारिता के मानदण्डो को कायम रखते हुए सरकार और जनता के बीच सेतू बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर उन्हांेने न्यूज पोर्टल देहरादून दर्पण के प्रकाशक शूरवीर सिंह कठैत को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चन्द्र मोहन, अजय भट्ट,शूरेन्द्र चैहान, संदीप ढौढियाल, पत्रकार नवीन बधानी, अनिल पंछी,रितेश फरस्वाण, शोभित बौड़ाई, संतोष सती, साथ ही उनकी पुत्री ज्योती कठैत मौजूद रही।

Next Post

हत्या के मामले में 18 वर्षो से फरार वारंटी गिरफ्तार

देहरादून। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में 18 वर्षो से फरार चल रहे वांरटी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी छह माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आकर फरार हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दून पुलिस द्वारा इन दिनों […]

You May Like