गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

Pahado Ki Goonj

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के पड़ाव पर पड़ने वाले गुप्तकाशी बाजार में स्थित एक गोदाम में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिस कारण गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं, व्यापारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सामान स्वाहा हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गुप्तकाशी बाजार स्थित हौजरी व्यापारी विरेन्द्र दत्त गैरोला के गोदाम में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। वहीं, घटना स्थल के आसपास मदद के लिए फायर ब्रिगेड मौजूद न होने स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं पीड़ित व्यापारी विरेन्द्र दत्त गैरोला ने बताया कि वो सुबह गोदाम से सामान लेकर अपनी दुकान में गये ही थे कि उन्हें फोन आया कि उनके गोदाम में आग लग गयी है। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचे लेकिन तब तक में देर हो चुकी थी और दुकान में रखा करीब साढ़े तीन से चार लाख का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। बहरहाल, बड़ा सवाल ये है कि यात्रा मार्ग में आपदा या आगजनी से निपटने के इंतजाम आज भी राम भरोसे है, जिससे चलते नुकसान कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरत है कि आपदा के समय क्वीक रिस्पांस के संसाधनों को विकसित किया जाए।

Next Post

मोरी :- जनता दरवार में जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं का किया निस्तारण ।

मोरी :- जनता दरवार में जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं का किया निस्तारण । उत्तरकाशी/ मोरी (मदनपैन्यूली)    जनपद की सुदरवर्ती व सीमांत तहसील मोरी में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनता दरबार/तहसील दिवस आयोजित हुआ । तहसील दिवस में कुल 53 से अधिक शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज हुई जिसमें […]

You May Like