कल सुबह उसका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित आवास में लाया जाएगा।

Pahado Ki Goonj

भारतीय सेना के गढ़वाल राइफल्स के राइफलमैन संदीप सिंह रावत पुत्र श्री हरीश सिंह रावत कल तंगधार , LOC में शहीद हो गया। कल शाम को लगभग 6 बजे तंगधार में पाकिस्तानी रेंजर्स से लोहा लेते हुए संदीप को वीरगति प्राप्त हुई। रिश्तेदारों ने बताया कि ग्राम घोड़पाला तल्ला, ब्लाॅक वीरोंखाल, तहसील धमाकोट, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में जन्मा संदीप बचपन से ही दिलेर था और दूसरों की मदद करना उसका प्राकृतिक स्वभाव था।

संदीप बाॅक्सर बनना चाहता था पर किस्मत उसे फौज में ले आई | जहाँ उसने 25 वर्ष की उम्र में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अपनी जन्मभूमि को गौरवान्वित कर दिया।

कल सुबह उसका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित आवास में लाया जाएगा।

Next Post

व्यर्थ हम भी नहीं जाने देंगे तुम्हारा बलिदान

यू-ट्यूब पर गीत जारी कर किया देष की जवानों की बहादूरी को सलाम ‘‘सरहदों पर जो तूने दिया जवाब, सर झुका कर जवानों का करते प्रणाम व्यर्थ हम भी नहीं जाने देंगे तुम्हारा बलिदान इस दिवाली चायना का ना लें सामान’’ देहरादून : 25 अक्टूबर 2016 : यह उस गीत […]

You May Like