कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट में सजा पर रोक के लिए अपील की

Pahado Ki Goonj

कर्णन ने सर्वोच्च न्यायालय में छह महीने की सजा पर रोक के लिए गुहार लगाई गई। कर्णन के वकील मैथ्यू नादुम्पारा ने गुरुवार को संविधान पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया, जिसके बाद पीठ की अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. केहर ने कहा कि वे याचिका पर विचार करेंगे।

याचिका ऐसे समय में आई है, जब कर्णन कहां हैं, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। केहर ने कर्णन के अधिवक्ता से पूछा कि न्यायमूर्ति कर्णन कहां है, जिस पर उन्होंने कहा कि वह चेन्नई में ही हैं।

Next Post

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

कोर्ट मामले में लगातार छह दिनों तक सुनवाई करेगी। और आज सुनवाई का दूसरा दिन है। पीठ ने कहा कि अगर ये धर्म का मामला है, तो अदालत इसमें दखल नहीं देगी लेकिन अगर यह धर्म का मामला नहीं निकला तो सुनवाई आगे चलती रहेगी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए […]

You May Like