अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली,अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद की मैराथन सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई है और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा था कि शाम पांच बजे तक सुनवाई पूरी हो जाएगी। इससे पहले अदालत ने सभी पक्षों के बीच समय का बंटवारा भी कर दिया। पीठ ने 17 अक्तूबर तक सुनवाईकी तारीख तय की थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन से कहा कि एक घंटा उन्हें मिलेगा और एक घंटा मुस्लिम पक्ष के वकील को दिया जाएगा। भोजनावकाश के बाद की सुनवाई में 45-45 मिनट शेष पांच पक्षों को दिए जाएंगे। भोजनावकाश के बाद तीन घंटे यानी पांच बजे तक सुनवाई होगी। जस्टिस गोगोई ने कहा कि ये तीन घंटे का समय पक्षकार आपस में बांट लें। इससे ज्यादा उन्हें नहीं सुना जाएगा। इस प्रकार सुनवाई के बाद अदालत बुधवार को फैसला सुरक्षित रख सकती है।

Next Post

गजबः पीलीभीत के अस्पताल में जन्मा प्लास्टिक जैसा बच्चा

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला महिला अस्पताल में एक महिला ने प्रसव के दौरान प्लास्टिक जैसे बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद ऐसे बच्चे को देखकर डॉक्टर समेत लेबर रूम में स्टाफ हतप्रभ रह गया। डॉक्टर ने कोलायड बेबी होना मानकर उसकी हालत को देखकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज […]

You May Like