दून अस्पताल की डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना की पुष्टि

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल की एक और महिला डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।
जूनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और देखभाल कर रही थीं। जबकि स्वास्थ्य कर्मी भी लगातार रोटेशन पर कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं।  दून अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमण की जद में आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन प्रशासन की भी चिंता बढ़ी हुई है। कोरोना मरीजों की देखरेख में जुटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन अलग-अलग रणनीतियों पर मंथन में जुटा है।

Next Post

नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने उठाई बरसात से पहले नालों की सफाई को मांग

जलभराव आदि की समस्या को लेकर आयोजित की गई बैठक देहरादून। मानसून के मद्देनजर शहर में अतिवृष्टि व जलभराव आदि की समस्या के समाधान, डेंगू नियंत्रण एवं बचाव तथा अन्य विषयों पर विचार विमर्श के लिए महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड रूम में वार्ड संख्या-1 […]

You May Like