मसूरी 05 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत के लिए बरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने MLAजोशी संग कार्यकर्ताओं ली बैठक

Pahado Ki Goonj
देहरादून 30 नवम्बर: आगामी 05 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियां जोरो पर चल रही है। इसी क्रम में सोमवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं संग तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने एक बैठक की।
देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित एक सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने की। उन्होनें कहा कि प्रदेश एवं महानगर से दिये जाने वाली जिम्मेदारी को मण्डल स्तर का कार्यकर्ता पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाता है। उन्होनें राष्ट्रीय अध्यक्ष के देहरादून दौरे के समय दिलाराम बाजार से सर्वे गेट तक के कार्यक्रम की जिम्मेदारियां एवं इस निमित व्यवस्थाओं को अंतिम रुप देने के लिए बैठकों के क्रम को भी तय किया।
राज्य सरकार में दर्जाप्राप्त कैबिनेट मंत्री एवं जलागम बोर्ड के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए थीम बनायी जाए। विधायक जोशी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह 05 दिसम्बर को स्वागत के लिए पूर्ण तैयारी कर लें ताकि इस हेतु व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दिया जा सके। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय हित एवं योजनाओं की थीम बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया जाऐगा क्योंकि उनका राष्ट्रीय दौरा देवभूमि उत्तराखण्ड से प्रारम्भ हो रहा है।
इस अवसर पर आचार्य शिवप्रसाद मंमगाई, मण्डल प्रभारी अनंत सागर, सहित दर्जनों लोगथे
Next Post

बुरी खबर-दोबारा चांठी पुल पर बिछी मस्टिक के जोड़ों पर 23 दिन में ही आई दरार

टिहरी: टिहरी बांध प्रभावित इलाके प्रतापनगर, गाजणा की 2 लाख आवादी की लाइफ लाइन  भारत का पहला सिंगल संस्पेशन डोबरा चांठी पुल पर बिछी मस्टिक के जोड़ो में दरार पड़ने लगी है, जिससे मास्टिक बिछाने वाली  चंडीगढ़ की गुप्ता कम्पनी की कार्य प्रणाली पर  सुरु से सवाल उठते आ रहे […]

You May Like