एग्जिट पोल पर 9 मार्च तक प्रतिबंध

Pahado Ki Goonj

निर्वाचन आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलापुर तथा उत्तराखंड के कर्णप्रयाग के उम्मीदवारों क्रमश: चंद्रशेखर तथा कुलदीप सिंह कनवासी की मौत के मद्देनजर ‘किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर नौ मार्च को शाम 5.30 बजे तक पाबंदी रहेगी।”

उधर, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी। वेंकटेश ने बताया कि इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा अन्य किसी भी माध्यम से एग्जिट पोल के परिणामों के प्रसारण, प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार पर नौ मार्च की शाम 5.30 बजे तक के लिए रोक लगा दी है।

Next Post

अमेरिका: कंसास गवर्नर बोले- भारतीय महत्वपूर्ण हैं, हमले पर शर्मिंदा हूं

महा वाणिज्यदूत जनरल अनुपम रे ने बताया कि ब्राउनकबैक का कहना है कि वह पिछले महीने नस्लीय हमले में श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या और आलोक मदसानी के घायल होने की घटना पर शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों को कीमती मानने वाला कंसास इसके लिए (नस्ली हिंसा) नहीं जाना जाता। […]

You May Like