संदिग्धि अवस्था में युवक की मौत

Pahado Ki Goonj

मसूरी। मसूरी के लाइब्रेरी मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित एक घर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है।
शुभम नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि उसका 23 वर्षीय ममेरा भाई अंकित पंवार होटल में ट्रेनिंग के लिए देहरादून से आया था। रात को वह खाना खाकर सो गया था और वह शराब का भी आदी था। उसने बताया कि जब वह सुबह सो कर उठा तो अंकित उसे अचेत अवस्था में मिला। जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को फोन किया.। नीरज कठैत ने बताया कि पुलिस को एक घर में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आने के बाद ही युवक की मौत की असल वजह पता चलेगी।

Next Post

बूथ स्तर तक आयोजित होंगे स्थापना दिवस के कार्यक्रम: कौशिक

  बूथ स्तर तक आयोजित होंगे स्थापना दिवस के कार्यक्रम: कौशिक देहरादून 5 अप्रैल, भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ स्तर से लेकर शक्ति केन्द्रो तक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस मौके पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष  […]

You May Like