विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बन्दीशुरू

Pahado Ki Goonj

बद्रीश पूरी में विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंदी की प्रक्रिया शुरू कर शास्त्रों के अनुसार पहले दिन गणेश भगवान के कपाट बंद पूजा अर्चना के बाद करदिये इसबर  पर देश विदेश के श्रद्धालु उपस्थित रहे मंदिर समिति के धर्मादिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि दिनांक19नवम्बर कोसांध्य वेला की सात बजकर28 मिनट पर भगवान के कपाट विधिविधान से पूर्व वर्ष की भांति पूजा अर्चना के बाद गृत कम्बल चढ़ाने की पूजा के बाद बन्द किये जाएंगे मंदिर समिति के मुख्य कार्यअधिकारी बीड़ी सिंह ने कहा कि पट बन्द होने के बाद 6माह भगवान की पूजा पांडुकेश्वर जोशीमठ में सम्पन की जायेगी श्रद्धालुओं के लिये ।भगवान अपनी कृपा बनाये रखें भगवान से प्रार्थना करते हैं ।श्री बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद पांडुकेश्वर जोशीमठ पहुचने तक बदरीनाथ के रावल श्री श्री ईश्वरीप्रसाद नामुबूदरी भगवान की चल विग्रह डोली के साथ साथ चलते हैं ।

Next Post

कल शनिवार को सतपाल महाराज मंत्री करेंगें टिहरी झील का निरीक्षण करेंगे

Post Views: 478

You May Like