उत्तरकाशी :- शिक्षित ग्रामीण बेरोजगारों को यथासम्भव रोजगार के अवसर सुलभ करवायें जाए :- मयूर दीक्षित

Pahado Ki Goonj

शिक्षित ग्रामीण बेरोजगारों को यथासम्भव रोजगार के अवसर सुलभ करवायें जाए :- मयूर दीक्षित

उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली)

बुधवार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष मे जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एंव अनुश्रवण समिति की महत्त्वपूर्ण बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को रोजगार की दिशा में नये उद्यम स्थापित किये जाने व विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर अवश्य दिशा-निर्देश दिये l

जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्यमियों को रोजगार से जोड़ने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाए । उन्होनें कहा कि युवा उद्यमियों जो कोविड -19 के कारण ऐसे प्रवासी जो जनपद में आये है l शिक्षित ग्रामीण बेरोजगारों को यथासम्भव रोजगार के अवसर सुलभ करवायें जाए । उन्होनें सम्बन्धित सभी विभागों को आपस में समन्वय बना कर कार्य करते हुये अधिक से अधिक स्वरोजगार सृजित पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका बाड़ाहाट अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरपालिका क्षेत्रांन्तर्गत जिन लोगों को स्वरोजगार से लाभान्वित किया l स्वयं निरीक्षण करते हुये उक्त रोजगार सृजन की सत्यापित फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे l

जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि पशुपालन , डेरी, कृषि, उद्यान, साहसिक पर्यटन, सहकारिता, आई0एल0एस0पी0, रेशम, सहकारिता आदि विभागों में स्वरोजगार की अत्यधिक सम्भावनाओं को देखते हुये ठोस कार्ययोजना बनाने के साथ ही जनपद में प्रवासी व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें l ताकि उन लोगों को स्वरोजगार प्रदान होने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में नए संसाधन प्राप्त हो सके । उन्होनें कहा कि नए रोजगार सृजन स्थापित करने हेतु रेखीय विभागों से सहयोग व समन्वय स्थापित करते हुये,स्वरोजगार की दिशा में बेहतर कार्य किये जाए l

जिलाधिकारी ने कहा मा0 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अधिक -अधिक से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ते हुये रोजगार उपलब्ध करना सुनिश्चित करायें l उन्होंने स्ट्राॅबेरी फल पौध के बेहतर संरक्षण को लेकर मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया l

जानकारी देते जिला विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के तहत जनपद में दस हजार नये प्रवासियों को रोजगार से लाभान्वित किया गया है l

जिलाधिकारी ने पशुपालन, कुटीर उद्योग , रिंगाल उत्पाद ,वुड कार्विंग, ऊनी वस्त्र उद्योग, कॉरपेट, माशरूम उत्पादन , मौन पालन, आदि क्षेत्रों में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को जरुरी दिशा- निर्देश दिये ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भण्डारी, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, लीड बैंक अधिकारी बी0एस0 तोमर ,सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव,सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे !

Next Post

नगरपालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने बड़कोट प्रीमियर लीग का उद्घाटन ।

नगरपालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने बड़कोट प्रीमियर लीग का उद्घाटन ।।। बडकोट – (मदनपैन्यूली) ——————————————————————————————————————————–नगरपालिका बड़कोट गांव के युवाओं के द्वारा बड़कोट गांव के नवनिर्मित खेल मैदान में बड़कोट प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया प्रीमियर लीग के उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत एवं गांव […]

You May Like