उत्तरकाशी – ऊर्जा संरक्षण सप्ताह दिवस पर वाद -विवाद ,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ।   

Pahado Ki Goonj

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह दिवस के अवसर पर वाद -विवाद ,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन । उत्तरकाशी :- मदनपैन्यूली।।                                  ऊर्जा संरक्षण सप्ताह दिवस के अवसर पर बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में वाद -विवाद ,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में अठाली,कवां,भकड़ा, भंकोली,डुंडा आदि राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जानकारी देते हुए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वंदना ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण सप्ताह दिवस के अवसर पर जनपद में उक्त प्रतियोगिता के अंर्तगत प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के विजेता को 2000 रुपये द्वितीय के लिए 1500 व तृतीय के लिए ₹1000 के चेक दिए गए। चित्रकला में आदित्य प्रसाद कक्षा10, नूरसवा कक्षा 12 व गोपाल कक्षा 10 क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में सचिन नौटियाल, सोवेंद,आरती पंवार क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में रोहित कुमार,सुमन राणा,आरती क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। उक्त सभी विजेता छात्राओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री कल 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन संवाद करेंगे।

Next Post

उत्तरकाशी - 1.599 किग्रा अवैध चरस के साथ आज एक और तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी – 1.599 किग्रा अवैध चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार । उत्तरकाशी / बडकोट। मदनपैन्यूली                          पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व […]

You May Like