उत्तरकाशी माघ मेले में आयोजित की गई पत्रकार गोष्ठी ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी माघ मेले में आयोजित की गई पत्रकार गोष्ठी ।

पत्रकारों की ओर से आए सुझावों पर अमल कर भविष्य में माघ मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की कोशिश रहेगी। दीपक बिजल्वाण ।

उत्तरकाशी ।

माघ मेले के उपलक्ष्य में जिला पंचायत की ओर से पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में माघ मेले के पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप को बरकरार रखने पर जोर देते हुए मेले के विभिन्न आयामों विस्तार से विचार विमर्श हुआ।

मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और डीएम अभिषेक रूहेला ने पत्रकारों की ओर से माघ मेले को लेकर आए सुझावों पर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी और तिब्बत व्यापार का साक्षी रहा है। मौजूदा बाजारीकरण के दौर में इसके पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलजुल कार्य करना है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पत्रकारों की ओर से आए सुझावों पर अमल कर भविष्य में माघ मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की कोशिश रहेगी।
पत्रकार गोष्ठी में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने माघ मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने विशिष्ट अवसरों व आयोजनों पर अतिथियों को स्थानीय मोटा अनाज के गिफ़्ट पैक भेंट करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादों के विक्रय को प्राथिमकता देने से मेले को स्थानीय लोगों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। श्री रूहेला ने मकह कि पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
गोष्ठी में अपर मुख्याधिकारी तथा उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश रागड़, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, सचिव दिगबीर बिष्ट
दिनेश रावत, तिलक रमोला, राजेंद्र सिंह चौहान ,हरीश चौहान ,भगत राणा सचिन नौटियाल, भगवती रतूड़ी नितिन चौहान, उपेंद्र असवाल, अनिल रावत ,शोभन असवाल,मदन पैन्यूली, अरविंद थपलियाल , विनोद रावत
सहित जिलेभर से आये अनेक पत्रकार उपस्थित रहे ।

Next Post

माघ मेला में कुलदीप शर्मा के गीतों में झूमे दर्शक।

माघ मेला में कुलदीप शर्मा के गीतों में झूमे दर्शक। उत्तरकाशी। रिपोर्ट मदन पैन्यूली   माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) की अंतिम हिमाचली लोकगायक कुलदीप शर्मा ने पंडाल में दर्शकों जमकर थिरक ने को मजबूर किया। लोक गायक कुलदीप शर्मा सांस्कृतिक संध्या में  ‘लाना ओ ठेकेदारनिये…’ ‘रोहड़ू जाणा मेरी अमियें…,’ […]

You May Like