प्रदेश भर में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के तत्वाधान में है 16 अप्रैल को मार्च करेंगे

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के तत्वाधान में है 16 अप्रैल को उत्तराखंड प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालय में पुरानी पेंशन संवैधानिक मार्च यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली ,प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर मुकेश रतूड़ी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर शांतनु शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत , प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुष्कर राज बहुगुणा ,जनपद अध्यक्ष श्री सुनील गोसाई जनपद महामंत्री हेमलता कजारिया अलग अलग टीम बनाकर सभी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 

like share subscribe

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों का महासंघ ओं का एनएमओपीएस को लगातार सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एसएस चौहान छबीलदास सैनी डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के श्री गिरीश भूषण नौटियाल जनपद अध्यक्ष  चंद्र प्रकाश राणा श्रीमती उर्मिला द्विवेदी एवं राज्य कर विभाग के  जगमोहन सिंह नेगी प्रांतीय मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि वह अपने सभी सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों के सम्मानित पदाधिकारियों ने प्रचार प्रसार में प्रतिभाग किया :-उत्तराखण्ड सेल टैक्स विभाग से जगमोहन सिंग नेगी , भानु रावत , केसब उनियाल राजेश , iti के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जोशी जी , समाज कल्याण रावत जी , विकास भवन से गणेश डगवाल, उत्तराखण्ड corporate सोसाइट,आरटीओ विभाग से यसबीर सिंह बिष्ट , धर्मेंद्र रावत , विनोद बिष्ट , इम्प्लॉयमेंट विभाग से संतान रावत ,मसूरी से कुलदीप रावत , रजनीश कंडारी , सुरेश , डोइवला से चेतन प्रसाद कोठारी , आशुतोष सेमवाल , मान्यक , शिक्षा निदेशालय से मुकेश बहुगुणा , रघुबीर सिंह बिष्ट , वीरेंद्र रावत आदि मे 16.04.2023 को संवैधानिक मार्च में प्रतिभाग करने हेतु जागरूकता अभियान चालाया गया।।

Next Post

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता फैलाये जाने हेतु तैयार किये गये वीडियोगीत गीत का विमोचन किया

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता फैलाये जाने हेतु तैयार किये गये वीडियोगीत ‘‘नकर-नकर भ्रष्टाचार, सख्त हैरे यो सरकार’’ गीत का विमोचन किया। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में किये […]

You May Like