उत्तरकाशी जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस ।

Pahado Ki Goonj

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस ।

 

राज्य आंदोलनकारियों सहित जनपद के उत्कृष्ट कार्यों करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित ।

 

उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली ।

जनपद में 22वें राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। जिला मुख्यालय,तहसील औऱ ब्लाक स्तर पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला मुख्यालय पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान,जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,कर्नल अजय कोठियाल एवं राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीदों के परिजनों एवं राज्य आंदोलनकारियों को फूल मालाओं के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। विधायक ने अपने सम्बोधन में सर्व प्रथम शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति,नौजवान औऱ बुजुर्गों ने मिलकर जो उत्तराखंड की कल्पना की थी उसी की बदौलत हम सभी आज 22वें राज्य स्थापना दिवस मना रहे है। अलग राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य आंदोलनकारियों,नौजवानों औऱ मातृशक्ति ने उत्तराखंड की नीव रखी। विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के विजन एवं युवा मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप उत्तराखंड निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। पीएम ने यह दशक उत्तराखंड का दशक बताया है।उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है,कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए कई चीजें अच्छी हुई है औऱ कई में काम करने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि जिले में दोनों धाम के अलावा पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं है,यातायात को आसान बनाने के लिए आलवेदर सड़क का निर्माण कार्य हुए है। साथ ही मातली तक रेल का भी सर्वे हो चुका। आने वाले समय में जिले में तीर्थाटक और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। जिले में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर बोलते हुए विधायक ने जनता की जागरूकता पर जोर दिया। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए कड़े फैसले लेने का भी आवाह्न किया।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र थपलियाल,पूर्व चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, सुधा गुप्ता,कर्नल अजय कोठियाल द्वारा शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनके द्वारा किए गए आंदोलन एवं संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान के बारे अपने विचार रखें। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रेखीय विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई। इस दौरान विधायक एवं डीएम ने विभागीय स्टालों का भी निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विधायक एवं डीएम ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक वर्ष में एक लाख रुपए से अधिक की आय अर्जित करने वाली महिलाओं को लखपति दीदी के रूप सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त आपदा एवं विभागीय कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पादन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों और डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

*सम्मानित हुई लखपति दीदी के नाम की सूची*
जय नरसिंह देवता स्वंय सहायता समूह ग्राम बल्डोगी से पुष्पा रावत, चन्द्रबदनी स्वयं सहायता समूह कुमराड़ा से आरती व खुशी स्वयं सहायता समूह भडकोट से गंगा देवी, प्रेरणा स्वयं सहायता समूह कांदला से सुनीला भट्ट, जय भैरव देवता स्वयं सहायता समूह कुमराडा से जशोदा देवी, गंगा स्वयं सहायता समूह गैलाडी तुल्याडा से रेश्मा मिश्रा, भागरथी स्वयं सहायता समूह मरगांव से सम्मी, भैरव देवता स्वयं सहायता समूह बधाणगांव से कांता देवी, चन्द्रबदनी स्वयं सहायता समूह कुमराडा से मीना देवी, अपर्ण स्वयं सहायता समूह मल्ली से सरिता देवी/रीना देवी, हरिनारायण स्वयं सहायता समूह हटनाली से ललीता देवी, नागराजा स्वयं सहायता समूह मरगांव से मोनिका राणा, भागरथी स्वयं सहायता समूह बधाणगांव से शीला रमोला, सुरकण्डा मां स्वयं सहायता समूह कासी से गीता सम्मानित हुई।
*प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों को मुंख्यमत्री की घोषणा के तहत रू 5 हजार के चैक एवं प्रमाण पत्र वितरण लाभार्थियों की सूची।*
विकासखण्ड भटवाडी के बगियालगांव से सुरमा देवी, गवाणा से अमरा देवी, थलन से बार देई, नेताला से राजकुमारी, बसूगा से प्रभा, बोंगा से लक्ष्मी देवी, भैलूडा से लक्ष्मी देवी, उर्मिला देवी व लखमा देवी, मानपुर से राजकुमारी। विकासखण्ड डुण्डा के गेंवला से रेखा देवी, पंजियाला से केन्द्रा देवी, सिंगोट से सुबदा देवी, हिटाणु से पुष्पा देवी व विशिला देवी।
विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ में दिचली थाती से भारती देवी, काण्डी से मुलमा देवी, बमणती से लता देवी, ज्येष्टवाड़ी से विजयलक्ष्मी देवी,कवाटा से अनीता देवी को सम्मानित किया गया।
*सम्मानित हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची*
अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,एसडीएम चतर सिंह चौहान,पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,सहित 56 अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जेसीबी ऑपरेटर लोक निर्माण विभाग बड़कोट आनन्द सिंह,पुलिस लाईन उत्तरकाशी कांस्टेबल प्रवीन चौहान, प्रवीन नौटियाल,चालक दिनेश चन्द रमोला,यातायात पुलिस उत्तरकाशी से कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह,अशोक जुयाल,राजेश उनियाल,चालक शिवमंगल सिंह,पुलिस कार्यालय, उत्तरकाशी से अरविन्द रमोला,पंचम राणा, हरिमोहन राय,सुरेश, प्रकाश राणा, 108 सेवा नरेन्द्र बडोनी,लक्ष्मण सिंह रौतेला सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता गंगनानी, बिजेन्द्र चौहान पूर्ति निरीक्षक,प्यार दास सौंदाल, बिजेन्द्र नाथ,राजेन्द्र चन्द्र जगूडी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धीरेन्द्र सिंह असवाल,लेखाकार मनरेगा सेल विकास विभाग,संजय चन्द्र रमोला वीडियो चिन्यालीसौड,सुनील कुमार, मशीन ऑपरेटर मुकेश राणा,मनोज कुमार भारती,पी0 सुरेन्द्र,अमरनाथ,पार्वती बडोनी अनुसेवक एवं मनीष भण्डारी कम्प्यूटर ऑपरेटर समाज कल्याण विभाग,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विनोद कुकरेती,डॉ0 प्रेम पोखरियाल,डॉ0 बी0एस0रावत, प्रमुख चिकित्साधीक्षकडॉ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण, चिकित्साधिकारी,डॉ0 कुलवीर राणा,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय, उत्तरकाशी,गीताराम उनियाल,विपिन चन्द्र जोशी, स्वछक जिला सैनिक कल्याण मीना देवी,सोबन सिंह पंवार कनिष्ठ सहायक जिला सैनिक कल्याण,एसडीआरएफ माउण्टेनियरिंग टीम जौलीग्राण्ट, देहरादून,आरक्षी अनमोल सिंह, शक्ति सिंह, मनोज रतूडी सहित पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल,ग्लेशियर लेडी शान्ति ठाकुर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष बिक्रम सिंह रावत,हरि सिंह राणा,विजय बहादुर सिंह,नागेंद्र जगूड़ी,मुरारी लाल भट्ट,विष्णुपाल रावत,डीएफओ पुनीत तोमर,सीडीओ गौरव कुमार,एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम चतर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Next Post

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में मनाया राज्यस्थापना दिवस

टिहरी , पहाडोंकीगूँज, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर […]

You May Like