उत्तरकाशी :- बड़कोट में खुला वाहन प्रदूषण जांच केंद्र।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट में खुला वाहन प्रदूषण जांच केंद्र ।.        बडकोट :- (मदनपैन्यूली)                                सोमवार को वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का विधिवत शुभारंभ हो गया है। अब क्षेत्र के लोगों को अपने वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए देहरादून और विकासनगर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। यमुना घाटी के वाहन चालकों को प्रदूषण के लिए उत्तरकाशी तथा देहरादून चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे कि वाहन चालक अब बड़कोट सरुखेत में अपने बहनों का प्रदूषण जांच करवा सकते है वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने रीबन काट कर किया। वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का संचालन दिनेश बेलवाल के द्वारा किया जाएगा , उत्तरकाशी जिले के तीन ब्लॉक नौगांव, पुरोला एवं मोरी यमुनाघाटी क्षेत्र में पड़ते हैं। जहां से जिला मुख्यालय काफी दूर है,इस समस्या के निदान के लिए बड़कोट में सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के द्वारा भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी। क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुरूप आज बड़कोट में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र विधिवत खुल गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने नगर में स्थित सुलभ शौचालय जो कि काफी महीनों से निर्माणाधीन था सुलभ शौचालय का भी नगर पालिका अध्यक्ष ने शुभारंभ करवा ,इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह रावत, सफाई निरीक्षक, जाया नन्द सेमवाल, अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर तथा वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के उद्दघाटन के इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, दिनेश बेलवाल, सुनील थपलियाल, अनिल रावत, जयप्रकाश बहुगुणा, राजेश नेगी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

होटल की चैथी मंजिल से गिरकर महिला की मौत

देहरादून। शहर में टैक्सी स्टैंड के पास निर्माणाधीन होटल की चैथी मंजिल से गिरकर एक महिला (38) की मौत हो गई। मजदूरों और होटल मैनेजमेंट के लोगों द्वारा महिला को कम्यूनिटी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, मसूरी टैक्सी स्टैंड के […]

You May Like