उत्तरकाशी :- 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी / नौगांव – मदन पैन्यूली

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है, उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार लगाम कसी जा रही है, नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये अनुज, क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण में प्रदीप तोमर थानाध्यक्ष पुरोला व उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी चौकी नौगांव/एस0ओ0जी0 यमुना वैली के नेतृत्व में चौकी नौगांव पुलिस व एस0ओ0जी0 यमुना वैली की संयुक्त टीम गठित कर अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 20/07/2021 की प्रातः को *संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करते हुये दौराने चैकिंग स्थान सौली पुलिया के पास से विजयपाल रावत
पुत्र जियाजीत रावत निवासी ग्राम नैटवाड तह0 मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष को 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल-17.10 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 180000 रु0 बताई जा रही हैं ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध चौकी नौगांव थाना पुरोला पर *NDPS Act की धारा 8/21* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया,अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1-श्री प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला
2-श्री अशोक कुमार-चौकी प्रभारी नौगांव/एस0ओ0जी0 यमुना वैली
3-कानि0 सुनील जयाडा-चौकी नौगांव
4-कानि0 अजय दत्त- एस0ओ0जी0 यमुना वैली
5-कानि0 सतीश भट्ट-चौकी नौगांव शामिल थे ।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

Next Post

पतंजलि फूडपार्क परिसर में बस के नीचे आने से महिला की मौत, भीम आर्मी का हंगामा

हरिद्वार। प्रसिद्ध योग गुरू बाबा के पतंजलि फूडपार्क परिसर में कर्मचारी वाहन बस के नीचे आने जाने से एक कार्यरत एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। परिसर में बुरी तरह तड़फ रही इस महिला पर सबसे पहली नजर गेट पर कार्यरत गार्ड की पड़ी जिसने सबसे पहले इस महिला […]

You May Like