दो सौ पाउच कच्ची शराब की तस्करी में दो दबोचे

Pahado Ki Goonj
दो सौ पाउच कच्ची शराब की तस्करी में दो दबोचे
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को अवैध शराब सहित गिरफ्रतार किया है। पुलिस कार्रवाई के बाद जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। एसआई प्रदीप पन्त कांस्टेबल  विपेन्द्र सिंह, जगमोहन गौड के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे। पुलिस शिवनगर तिराहे पर पहुंची तो मुखिबर से सूचना मिली कि शिवनगर तिराहे पर दो लोग कच्ची शराब बेच रहे।  पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने पीछा कर उसेे मौके पर ही पकड़ लिया । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता रमेश लाल निवासी ग्राम पचपेड़ा थाना नानकमत्ता हाल निवासी आजादनगर  ट्रांजिट कैम्प बताया। पुलिस ने उसके पास मौजूद कट्टों में करीब 200 पाउच अवैध पाउच कच्ची शराब के बरामद। उधर एसआई ललित चैधरी कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र व  तारादत्त पन्त के साथ  गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दौरान पंचवटी कालोनी के अंदर से एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद जरीकेन लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बलविन्दर सिंह निवासी शास्त्री नगर, गड्ढ़ा कालोनी,  ट्रांजिट कैम्प बताया। पुलिस के मुताबिक उसके पास से कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों मामलों में बरामद शराब कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
आगे पढ़ें
वन गांवों व खत्तों को हटाने पर आक्रोश
हल्द्वानी। इंकलाबी नौजवान सभा व आइसा से जुड़े लोगों ने वन ग्रामों, खत्तों को हटाने के शासन के फैसले पर रोष जताया है। वन ग्राम पटरानी में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के दिशा निर्देश पर वन विभाग वन ग्रामों, गुर्जर खत्तों को हटाने की तैयारी में लगा है। भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव कैलाश पांडे ने कहा कि राज्य में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर जिस तरह से तेजी दिखाकर बड़े पैमाने पर गरीबों भूमिहीनों और खास तौर पर दलितों अल्पसंखकों को उजाडने की कार्यवाही चल रही है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह काम प्रदेश सरकार करवा रही है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि  पटरानी समेत विभिन्न वन ग्रामों को भी हटाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हजारों की आबादी को उजाड़ा जा रहा है, वह कहां जाएंगे सरकार को इसकी व्यवस्था भी करनी चाहिए। उन्होंने वन गांवों व खत्तों में रहने वाले हजारों लोगों को न उजाडने की मांग की है। बैठक में रेखा आर्य, आइसा नेता रिंकी आर्य, जानकी देवी, अजय कुमार, विकास चन्द्र, संदीप कोहली, अर्जुन कुमार, मनीषा, हिमानी, लवली, अंजली, उषा राठौड़, ललिता देवी, सोनी देवी, मालती देवी, चंचला, वैजयंती, आयुष, सरिता, रीना आदि मौजूद थे।
आगे पढ़ें

पानी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन


हल्द्वानी। जन सेवा एकता कमेटी ने सफदर का बगीचा वार्ड न. 28 में पानी की समस्या को लेकर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान ने कहा है कि सफदर का बगीचा वार्ड न. 28 मे एक वर्ष से पानी का प्रेशर कम होने की वजह से इस क्षेत्र के वासियों को पानी की सप्लाई सही से नहीं मिल पा रही है। अब गर्मी में पानी का प्रेशर बहुत कम हो गया है। जिस कारण जो पानी थोड़ा बहुत आता था वह 1 महीने से नहीं आ रहा है। जिससे क्षेत्र वासियों को पानी दूर दराज से भर कर लाना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि विधायक निधि से 2 इंच की पाईप लाइन की मंजूरी होने के बाद पाइप लाइन सफदर के बगीचे तक बिछा दी गई है। लेकिन किसी कारण यह लाइन सफदर के बगीचे से जोड़ी नहीं गई अगर इस पाइप लाइन को जोड़ दिया जाता है। तब क्षेत्रवासियों की परेशानी दूर हो जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पाईप लाइन का कनेक्शन सफदर के बगीचे से जुड़वाने की मांग की है।
आगे पढ़ें
पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस ने दी उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि
देहरादून। स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व मे कॉन्ग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष सेवा दल हेमा पुरोहित के साथ राजीव गांधी जी की प्रतिमा पे पुष्प अर्पित किए कांग्रेस सेवादल प्रदेश प्रवक्ता अशोक मल्होत्रा ने बताया कि इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सावित्री थापा प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, राजेश नौटियाल, दिनेश कांडपाल सोहन सिंह रावत, मंजू चैहान, समर जहां केशर जहां बिट्टू रावत लता सिंह, लता सिंह सुनीता धारिया अमित मौर्य सुशीला देसाई आदि ने श्रद्धांजलि दी इस मौके पे करण माहरा जी ने कहा की राजीव गांधी जी हमारे आदर्श हैं उनके बताए मार्ग पे हम सबको चलना है प्रदेश अध्यक्ष सेवा दल हेमा पुरोहित ने कहा कि राजीव गांधी जी युग पुरुष थे करोड़ो युवाओं को राह दिखाने वाले भारत रत्न राजीव गांधी जी हम सबके दिलों में जीवित हैं।
आगे पढ़ें
ससुर-दामाद मिलकर करते थे स्मैक तस्करी,दामाद गिरफ्तार,ससुर फरार
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने ससुर के साथ मिलकर तस्करी के काम को अन्जाम देता था। पकड़ा गया आरोपी अपनी शादी की साल गिरह के लिए स्मैक लेकर आया था। आरोपी के ससुर की तलाश की जा रही है।
एसपी एसटीएफ चंद्रमोहन नेगी ने बताया कि एसटीएफ की एएनटीएफ टीम  ने थाना रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से आरोपित कपिल देव निवासी ग्राम कंडोली, चिड़ोवाली रायपुर से 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
आरोपित कपिल अपने ससुर आनंद कुमार निवासी मण्डावली जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी करता थाा। ससुर बरेली से तौसिफ खान नाम के व्यक्ति से स्मैक लाकर अपने दामाद कपिल तक पहुंचाता था।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि कपिल देव अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ रायपुर क्षेत्र में पिछले काफी समय से स्मैक की बिक्री कर रहा था। पूछताछ में कपिल ने बताया कि वह यह धन्धा अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ मिलकर करता है। उसका ससुर आनन्द जनपद बरेली के तौसिफ खान से स्मैक खरीदकर लाता तथा स्थानीय स्तर पर बेचने के लिये कपिल देव को देता है।
कपिल देव पिछले कई मामलों में जनपद देहरादून के कई थानों से जेल जा चुका है। जिसमें से एक मामला रायपुर थाने में ड्रग्स की तस्करी को लेकर भी दर्ज है। पकड़े गये नशा तस्कर की 20 मई को शादी की सालगिरह थी, जिसके लिये उसने एक पार्टी का आयोजन भी किया था। उसका ससुर आनन्द कुमार अपने दामाद की पार्टी के आयोजन में लगा था। कपिल की गिरफ्तारी के बाद उसका ससुर फरार हो गया।

आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
रुद्रपुर। थाना गदरपुर क्षेत्र में एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गदरपुर क्षेत्र में शनिवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुरा मसीत निवासी 27 वर्षीय पवन पुत्र मुंशी राम घर में खाना खाने के बाद पवन पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आया था। इसी बीच उसकी पत्नी उसे देखने को निकली। पत्नी को वह नजर नहीं आया तो खोजबीन की। तभी पवन की पत्नी की नजर कुछ ही दूरी पर स्थित आम के पेड़ पर  लटका देखा। बताया जाता है कि पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए।  परिजनों को उसका का शव आम के पेड़ से  नीचे उतार लिया। इसी बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी।
आगे पढ़ें

गंगा के किनारों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया


उत्तरकाशी। एक बार फिर से मां गंगा के धाम गंगोत्री में जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला वा गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट , जिला प्रशासन, नगर पंचायत गंगोत्री, आईटीबीपी , मंदिर समिति गंगोत्री के नेतृत्व में वृहद गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। बताते चलें कि भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जलशक्ति मंत्रालय द्वारा 3 मई से 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस तक राष्ट्रीय नदी मां गंगा एवम इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवम संरक्षण के प्रति जनमानस में व्यापक जागरूकता के दृष्टिगत बड़े पैमाने पर समूचे देश की नदियों के किनारों पर जन आंदोलन/आउटरीच गतिविधियों के तहत मिशन लाइफ अभियान के तहत मां गंगा के उदगम गंगोत्री में समुद्रतल से 3140 मीटर की ऊंचाई पर आज मां गंगा जी के किनारों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रयास करना और जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। नहीं थकेंगे स्वच्छ करेंगे।
बिष्ट ने बताया कि हर हर गंगे नमामि गंगे के नारों के साथ 22 अप्रैल से कपाट खुलने के दिन से आज 20 मई तक इन तीस दिनों में गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड ने गंगोत्री धाम में पांचवी बार वृहद गंगा स्वच्छता अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत आज 20 बोरे नए पुराने वस्त्र, चूड़ी बिंदी लिपिस्टिक वा प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया। आज के अभियान में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि श्रद्धालुओं को मां गंगा जी में नए वा पुराने वस्त्र न बहाने वा एन चढ़ाने की अपील के साथ नगर पंचायत गंगोत्री रोजाना गंगा जी में चढ़ाए गए वस्त्रों को एकत्रित करता है। भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महा अभियान मिशन लाइफ अभियान के तहत आज वृहद गंगा स्वच्छता अभियान में सीडीओ गौरव सिंघल, एसडीएम चतर सिंह चैहान, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, उपाध्यक्ष रावल दिनेश सेमवाल अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गंगोत्री कुसुम राणा, तहसीलदार आदि जिला प्रशासन वा गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। मां गंगा के तट गंगोत्री में डीएम अभिषेक रुहेला वा गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने गंगा स्वच्छता अभियान में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को मिशन लाइफ अभियान में तय गंगा स्वच्छता शपथ दिलवाई।
आगे पढ़ें
गजराज परिवार का सभ्य रूप देखकर हर कोई उनका कायल,सड़क पार करने के लिए किया ट्रैफिक रूकने का इंतजार
ऋषिकेश। वैसे तो हमेशा हाथी आबादी वाले क्षेत्रो में उत्पात मचाने के लिए मशहूर है। जिससे हमेशा दहशत का माहोल बनता है। रविवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओणी बैंड से तीन किलोमीटर आगे  एक गज परिवार सड़क पार करने के लिए ट्रैफिक रुकने का इतंजार करते दिखाई दिया और जैसे ही ट्रैफिक रुका वह सड़क पार कर जंगल में चले गए। हाथियों की इस सभ्य हरकत को देखकर हर कोई उनका कायल होता नजर आया।
हालांकि हाईवे पर गज परिवार के आ धमकने से हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए दोनों और यातायात ठहर गया। गज परिवार हाईवे को पार कर खाई में उतरते हुए जंगल की ओर चला गया। गजराज परिवार की इस सभ्य गतिविधि को देखकर हर कोई रोमाचित हो गया।
रविवार प्रातः करीब सात बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओणी बैंड से करीब तीन किलोमीटर आगे नरेंद्रनगर की ओर हाईवे के ऊपर चार हाथियों का झुंड नजर आया। इनमें दो वयस्क और दो गज शिशु शामिल थे। यह झुंड हाईवे पार करने की कोशिश में काफी देर तक सड़क के ऊपर ढलान पर खड़ा रहा।
ट्रैफिक होने के कारण काफी देर तक गज परिवार यही ठहरा रहा। जब दोनों और ट्रैफिक रुक गया, तब दोनों वयस्क हाथियों ने शिशुओं को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए हाईवे को क्रॉस किया। जंगल की ओर खाई में उतरते हुए गज परिवार ढालवाला जंगल में दाखिल हो गया। इस बीच राहगीरों में हड़कंप मचा रहा। इतने ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र में गज परिवार की आमद से हर कोई अचरज में था। कुछ लोग ने विभाग को भी इसकी सूचना दी।
वहीं ऋषिकेश नरेंद्र नगर क्षेत्र में अगले 25 से 28 मई तक जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए इस क्षेत्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी रूट से जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को गंगा आरती के लिए ऋषिकेश पहुंचना है। जिसके लिए इस मार्ग को भी दुरुस्त किया जा रहा है। मार्ग में दीवारों पर चित्रकारी की गई है। विभिन्न जगह पौधारोपण किया गया है। अब इस क्षेत्र में हाथी की आमद ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।
आगे पढ़ें

गौ तस्करों से देर रात फिर पुलिस की मुठभेड,पैर पर गोली लगने से एक बदमाश घायल
हरिद्वार। शनिवार देर रात एक बार फिर से हरिद्वार में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पथरी थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक अन्य बदमाश फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि जंगल के अंदर गोकशी की तैयारी चल रही है। पुलिस और सीआईयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर खंगाला शुरू किया। तभी दो लोग गोकशी करने की तैयारी करते मिले। जैसे ही पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू की वैसे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इधर से पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बदमाश जब्बार के पैर में गोली जा लगी।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक बदमाश भाग निकला। जिसकी तलाश में कांबिंग शुरू की गई। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने निर्देश देते हुए हरिद्वार पुलिस की कई टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाई। जबकि अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
पुलिस रातभर तक कांबिंग करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी रही। जिले की फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। जिलेभर में पुलिस चेकिंग में जुट गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि दूसरा फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
आगे पढ़ें
हृदय गति रुकने से दो यात्रियों की मौत
उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओ की रविवार सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई। अब तक 14 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।
चार धाम यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला जारी है। यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में रविवार को दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। किन्तु इलाज से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों श्ऱद्धालुओं के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यात्रा के दौरान अब तक हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या 14 हो चुकी है।
आगे पढ़ें

पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
देहरादून। हाल ही में सोशल मीडिया पर पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। वीडियो में राफ्टिंग गाइड और पर्यटक एक दूसरे पर पैडल से वार करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद राफ्ट में सवार एक पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए गंगा में कूद जाता है।
इस दौरान दूसरा गाइड उस पर्यटक को अपनी राफ्ट में बैठाकर उसकी जान बचाता है। राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइड के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन पर्यटन विभाग के अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे किसी मामले की शिकायत उनके पास आई ही नहीं है।
राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच मारपीट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। दरअसल देश में ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। यहां दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंचते हैं। ये पर्यटक यहां मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से राफ्टिंग करते हैं। इसके लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। राफ्ट संचालक पर्यटकों को अपने वाहनों से राफ्टिंग प्वाइंट तक पहुंचाते हैं। मार्च से लेकर जून तक राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है। इसके चलते आए दिन पर्यटकों और गाइडों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।

Next Post

प्रदेश की बड़ी ख़बरों में बहुत कुछ प्रदेश को लाभ मिलेगा

 समान नागरिक सहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित विशेषज्ञ समिति 24 व 25 मई 2023 को देहरादून में विभिन्न आयोगों तथा राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। समिति जनसंवाद के माध्यम से लोगों के विचार एवं मंतव्य से भी अवगत होगी। इस संबंध […]

You May Like