बीच सड़क पर पलटा ट्रक, यातायात बाधित

Pahado Ki Goonj

सोमेश्वर। ईंटों से भरा ट्रक बीच सड़क में पलटने से सोमेश्वर-रानीखेत मोटर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। इस मार्ग पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है। पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिशों में लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह चालक ने ट्रक को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में उतार दिया। जिससे ईंटों से भरा ट्रक सड़क के बीच पलट गया। इस दौरान सड़क पर कोई और वाहन मौजूद नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक पलटने से सोमेश्वर-रानीखेत मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। जिनमें रानीखेत, द्वाराहाट, हल्द्वानी, कौसानी, गरुड़, बागेश्वर तथा ग्वालदम आदि शहरों को आने जाने वाले यात्री खासे परेशान हैं। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मी सड़क से ट्रक को हटाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। दोपहिया वाहनों की आवाजाही फिलहाल शुरू कर दी गई है, सड़क अभी भी बड़े वाहनों के लिए बंद है। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं।

Next Post

स्वयं सेवियों को सेवा भारती ने किये आरोग्य किट वितरित ।

स्वयं सेवियों को सेवा भारती ने किये आरोग्य किट वितरित । बड़कोट । पहाड़ो कि गूँज ब्यूरो नगर पालिका क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर में सेवाभारती के स्वयं सेवियों को सेवा भारती के संचालित संस्कार केंद्रों के लिए आरोग्य किट वितरित किये गए। सेवा भारती के सेवा, संस्कार, समरसता के […]

You May Like