गैरसैंण राजधानी बनने से लाभ

Pahado Ki Goonj
  1. गैरसैंण राजधानी बनने से लाभ— जारी- नवल खाली
    1- गैरसैंण राजधानी बनने से सबसे बड़ा लाभ देहरादून की जनता को होगा ! आये दिन जाम, प्रदूषण, चोरी चकारी, बलात्कार की घटनाएं कम होंगी 2- देहरादून से ट्रांसफर होकर गैरसैंण आने वाले सभी कर्मचारियों को पर्वतीय भत्ते का लाभ मिलेगा !
    3- देहरादून में तैनात थुलथुले गात के अफसरों का ब्लड प्रेशर, सुगर, बबासीर आदि बीमारियों पर गैरसैण की पहाडी आवोहवा से सुधार होगा 4- देहरादून विधानसभा और सचिवालय में घूमने वाली कई फुरकी बाँदो पर नियंत्रण लग सकेगा !! क्योंकि भराड़ीसैण धार में है और वहाँ ऐड़ी , अछरी लगने का खतरा ज्यादा है !5- अफसरों की बीबियाँ गैरसैंण में शॉपिंग कम कर सकेंगी ,जिससे बेचारे अफसरों की जबरन कमीशनखोरी पर भी लगाम लगेगी !!! और अफसर चिंतामुक्त होकर कार्य को समय दे पाएंगे !6- जनता के काम न होने की दशा में …जनता द्वारा सामूहिक घात अहंकार ( दैवीय दोष) भी अफसर अथवा नेताओ पर प्रभावी रूप से काम करेगा !! क्योंकि इस प्रकार के दैवीय दोषों की भी एक भौगोलिक सीमा होती है !7- गैरसैंण राजधानी बनने से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी राजकोष को होगा … क्योंकि देहरादून में एक छोटी सी मीटिंग के लिए लाखों का होटल सोलिटर का खर्चा बच जाता !!
    नेताओ को लोग छल पूजाई में भी खूब बुलाते , और जमकर मीट भात खिलाते !8- अफसरों और नेताओं के बिगड़ैल, नशेड़ी, फिजूलखर्ची बच्चों पर गैरसैंण में लगाम लग सकेगी ! क्योंकि विधानसभा गैरसैंण के बगल में ही गुरुकुल टाइप विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है !अब क्य होलू
Next Post

आज तुलसी का पौधा अवश्य घर में लगायें

?आज 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस है?” ?मित्रों आज तुलसी का पौधा अवश्य लगायें घर में ,कहीं ऐसा न हो कि केवल क्रिसमस -ट्री सजाने की तैय्यारी के चक्कर में अपनी गौरवशाली संस्कृति ही भूल जायें … हिन्दू धर्म के विशाल हृदय के अनुसार हर धर्म का सम्मान करें […]

You May Like