तहसील पुरोला व डुंडा में प्रसाशन ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण । अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद ।

Pahado Ki Goonj

तहसील पुरोला व डुंडा में प्रसाशन ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण । अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद ।

उत्तरकाशी :- पहाड़ो कि गूंज ब्यूरो
एसडीएम पुरोला सोहन सैनी एवं डुंडा आकाश जोशी द्वारा अपने अपने क्षेत्रांर्गत कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया जिसमें एक एडीओ पंचायत अनुपस्थित पाया गया। सम्बंधित कार्मिक का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

उधर उप जिलाधिकारी पुरोला सोहन सैनी द्वारा जल संस्थान,सिंचाई व विद्युत विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया। जल संस्थान में एक कनिष्ठ सहायक, एक फिटर बगैर अवकाश स्वीकृत बिना 28 जुलाई से अनुपस्थित पाए गए। वहीं सिंचाई विभाग का 8 पाया गया। वरिष्ठ सहायक की पहले भी वेतन आहरण पर रोक लगी हुई है। विद्युत विभाग के एक डेटा एंट्री आपरेटर व एक दफादार अनुपस्थित पाए गए। उप जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित सभी कार्मिकों के वेतन आहरण पर रोक लगाने की संस्तुति की गई है। उप जिलाधिकारी द्वारा बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। सूचना का अधिकार सम्बन्धी पंजिका व अन्य पत्रावलियों व पंजिकाओं को अद्यतन करने के निर्देश सम्बंधित कार्मिकों को दिए गए है।

Next Post

4 हजार 668 लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास के लिए चयन ।

4 हजार 668 लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास के लिए चयन । उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली जनपद में 4 हजार 668 लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए किया गया है। जिसमें 1 हजार 410 लाभार्थियों को शनिवार को स्वीकृत प्रमाण पत्र जारी किए गए है। एनआईएसी कक्ष में विधायक यमुनोत्री […]

You May Like