सीएम ने चार धाम यात्रा की तैयारियों पर बैठक की समय पूर्व जरूरी काम निपटाने के निर्देश

Pahado Ki Goonj
सीएम ने चार धाम यात्रा की तैयारियों पर बैठक की
समय पूर्व जरूरी काम निपटाने के निर्देशदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कीà अध्यक्षता में आज सचिवालय में हुई हाई लेवल बैठक में चार धाम यात्रा की तैयारियों पर विचार मंथन किया गया जिसमें संसदीय कार्य मंत्री व मुख्य सचिव सहित तमाम अधिकारियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि मई 2024 में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीते साल चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने के कारण केदारनाथ धाम सहित कई स्थानों पर व्यवस्थाएं चरमरा गई थी। वैसी स्थिति दोबारा पैदा न हो इसके मद्देनजर सरकार ने अधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुटने तथा समय पूर्व सभी इंतजामों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कैसे कराई जा सकती है, यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्याकृक्या किया जाना जरूरी है, पेयजल व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन तथा यात्रा मार्गों पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था से लेकर सड़कों के मरम्मत कार्य और धामों में यात्रियों के ठहरनेकृखाने की व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने जैसे मुद्दों पर गंभीरता से चिंतन मंथन किया गया।
खास बात यह है कि बैठक में सीएम के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तो मौजूद रहे लेकिन न तो पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज मौजूद रहे न ही स्वास्थ्य मंत्री मौजूद रहे। जबकि उन विभागों के मंत्रियों को इसमें मौजूद रहना चाहिए था। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार के अलावा अन्य तमाम अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ठीक से उन कामों की सूची तैयार करें जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को समय पूर्व ही पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रत्याशी चयन में देरी से कांग्रेसियों में बेचैनी

स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी बैठक शुक्रवार को
देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर पाना कांग्रेस के लिए मुश्किल काम साबित हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भले ही 25 नामों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी जा चुकी हो लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की दो बैठकों में माथा पच्ची के बाद भी प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किया जा सके हैं जिसके कारण सूची जारी होने में विलंब हो रहा है। जो संभावित प्रत्याशियों में बेचैनी का कारण भी बना हुआ है।
कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर अब शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली तीसरी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में फैसला होने की बात कही जा रही है। दर असल कांग्रेस की अंदरूनी अंतर्कलह के कारण प्रत्याशियों के चयन में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। राज्य की सभी पांच सीटों पर संभावित प्रत्याशियों द्वारा यूं तो बहुत पहले से तैयारियंा की जा रही थी लेकिन जिन उम्मीदवारों ने अपनी पसंद या यह कहे कि जनाधार वाली सीटों पर तैयारी की गई थी अब उन सीटों की बजाय उन्हें दूसरी सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है जिसके लिए वह तैयार नहीं है।
यशपाल आर्य नैनीताल की सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन हरीश रावत जैसे नेता उन्हें नैनीताल की बजाय अल्मोड़ा से चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं। वही हरीश रावत हरिद्वार सीट पर अपने या अपने बेटे को टिकट का सबसे मजबूत दावेदार मानते हैं लेकिन वह किसी भी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। तमाम सीटों ऐसी पर ऐसी ही स्थितियां बनी हुई है। खास बात यह है कि टिकट के लिए पैरवी करना तो समझ में आता है लेकिन कांग्रेस के नेता एक दूसरे के टिकट कटवाने के लिए भी दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें खुद को टिकट मिलेगा या नहीं इसकी चिंता से ज्यादा फिक्र इस बात की है कि दूसरे को टिकट न मिल जाए।
हालांकि कहा यही जा रहा है कि कल या परसों तक कांग्रेस की सूची जारी हो जाएगी। पार्टी जिसे जिस सीट से प्रत्याशी बनाएगी वह उसे सीट से चुनाव लड़ेगा ही। कोई प्रत्याशी चुनाव लड़ने से मना नहीं कर सकता है लेकिन जिस कमजोर मनोबल और खींचतान के साथ कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जा रही है वह उसके भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा सकते हैं।

फोटो डी 8
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस ने किया एसबीआई के बाहर प्रदर्शन
देहरादून। कांग्रेस ने बीजेपी के दबाव में इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी साझा न करने का आरोप एसबीआई पर लगाया है। कांग्रेस इस मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में भी इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई ब्रांच का घेराव किया।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने एसबीआई की मेन ब्रांच का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने एसबीआई के में गेट पर धरना देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा केंद्र सरकार के दबाव में स्टेट बैंक आफ इंडिया ने इस जानकारी को देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। उन्होंने कहा यह निश्चित रूप से भाजपा और कॉरपोरेट के बीच अनुचित गठजोड़ को दर्शाता है। उन्होंने कहा जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि 6 मार्च तक एसबीआई यह बताए किस पार्टी ने कितना चंदा किस राजनीतिक दल को दिया है, तो फिर बैंक इस जानकारी को सार्वजनिक करने में इतनी आनाकानी क्यों कर रहा है। कांग्रेस का कहना है कि एसबीआई की ओर से 30 जून तक जानकारी दिए जाने का फैसला गैर लोकतांत्रिक है।

फोटो डी 5
पिंजरे में कैद हुआ दून का आदमखोर
दो बच्चों की ले चुका था जान
देहरादून। आखिरकार वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किमाड़ी के आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया है। जिसके बाद दूनवासियों ने राहत की सांस ली। पकड़े गये गुलदार द्वारा अब तक दो बच्चों को निवाला बनाया गया था जबकि एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हुआ था।
विगत कुछ माह के दौरान राजधानी देहरादून में आदमखोर गुलदार द्वारा अब तक दो बच्चों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। जबकि एक बच्चा गुलदार के हमलें में बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसके बाद से दूनवासियों में दहशत का माहौल था। गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि बीती 25 फरवरी को कैंट कोतवाली क्षेत्रांर्तगत किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे वन क्षेत्र में वन गुर्जर बस्ती में गुलदार ने शौच के लिए गए 10 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था। इसके अलावा राजपुर थाना क्षेत्र के सिंगली गांव में घर के आंगन में खेल रहे साढे तीन साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया था। गुलदार के जानलेवा हमले में बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे के शव को घर से कुछ दूरी से बरामद किया गया था। घटना के बाद से ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के दिशा-निर्देश दिए थे। जिसे आज सुबह वन विभाग की टीमों द्वारा पिजरें में कैद कर लिया गया है।
प्रभागीय वन अधिकारी वैभव कुमार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था जो अलग-अलग क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे और गुरूवार सुबह किमाड़ी ग्राम क्षेत्रांतर्गत आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को पकड़ लिया गया है। उन्होंने इसके लिए वन विभाग की टीम की सराहना की, जिन्होंने रात दिन गुलदार को पकड़ने के लिए कार्य किया और अपनी जान की परवाह न करते हुए आदमखोर गुलदार को पकड़ा है।

फोटो डी 6
हड़ताल जारीः विधायक के माफी मांगने की मांग को लेकर अडे़ निगम कर्मी
देहरादून। विधायक महेश जीना के द्वारा लिखित माफी मांगने की मांग पर अडे़ निगम कर्मचारी आज दूसरे दिन भी हडताल पर रहे। जिससे शहर में चारों ओर गंदगी का अम्बार नजर आया।उल्लेखनीय है कि पांच फरवरी को नगर निगम के सहायक आयुक्त के साथ सल्ट के विधायक महेश जीना द्वारा की गई अभद्रता की आरोप लगाया गया था। वहीं भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और संगठन स्तर पर इसकी जांच करने की बात कही है। वही नगर आयुक्त के साथ एक जनप्रतिनिधि द्वारा अभद्रता करने के विरोध में सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मचारी और संगठनों द्वारा हड़ताल का ऐलान किया था। एक टेंडर से एक कंपनी का नाम हटाए जाने की जानकारी लेने नगर निगम पहुंचे सल्ट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश जीना की नगर आयुक्त के साथ तीखी नोक झोक हुई। जिसे लेकर भारी बवाल खड़ा हो गया था।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले की जांच गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे को करने के आदेश दिए गए थे लेकिन विधायक की अभद्रता से नाराज सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल कर दी गई। सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण राजधानी दून में दो दिनों से कूड़ा उठान का काम नहीं हुआ जिससे सड़कों पर जगहकृजगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि विधायक अपनी गलती के लिए माफी मांगे, अन्यथा वह काम नहीं करेंगे।

फोटो डी 7
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश
चमोली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरूवार को चमोली में लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की। उनके द्वारा इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशाकृनिर्देश भी दिये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. बीवीआरसी पुरूषोतम ने कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैठक में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की व सभी नोडल अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया तथा सभी को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेक पोस्ट एवं कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए व सभी सरकारी कार्मिकों, निर्वाचन की ड्यूटी में लगें कार्मिकों, पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलेट या ईडीसी के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि समीक्षा के दौरान मिले सुझाओं, मांगों और शिकायतों पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में चुनाव में धन, बल, बाहुबल और कदाचार पर अंकुश लगाया जायेगा।
उन्होने जनपद के लोगों से आह्वान किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव का पर्वकृदेश का गर्व में अवश्य आहुति डालें। तदोपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर विघुत, पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी, हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।आगे पढ़ें 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
हरिद्वार। हरिद्वार जिला कारागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही महिला दिवस के मौके पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी हुए। इन कार्यक्रमों में महिला कैदियों ने हिस्सा लिया।
हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कारागार में भी महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़े नाटक व झांकियों का आयोजन किया गया।
जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया हमारे द्वारा जिला कारागार में सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।  जिसके साथ नारी के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिससे जिला कारागार में एक नई ऊर्जा का एहसास हो रहा है।बंद पड़े मकान से लाखों की नकदी जेवरात चुराए
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक चिकित्सक के बंद पड़े मकान में चोरों ने  करीब आठ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात के समय चिकित्सक अपने परिवार के साथ बाहर गये थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस चोरों की तलाश मंे जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में क्लिनिक का संचालन करने वाले डॉक्टर मनोज सैनी का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित भूमिया कॉलोनी में मकान है। चिकित्सक बुधवार की शाम अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में उपचाराधीन अपने साले को देखने के लिए गए हुए थे। सुबह उनके किसी परिचित ने उन्हें फोन करके बताया कि कृष्णानगर स्थित तलाब के समीप उन्हें एक बैग मिला है। बैग के अंदर उनके बेटे का आधार कार्ड व अन्य समान है। जिसके बाद चिकित्सक ने अपने किसी अन्य रिश्तेदारों को मौके पर भेजा। साथ ही वह खुद भी अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल से रुड़की के लिए रवाना हो गए। रुड़की पहुंचकर जब उन्होंने घर आकर देखा तो उनके मेन गेट का ताला तो लगा हुआ था, लेकिन उसके ऊपर एक चादर थी जिसके सहारे संभवत चोर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने अंदर के कमरों के कुंडे और ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया। अलमारियों में रखे सामान से नकदी और जेवरात चुरा लिए। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया चोरी की सूचना प्राप्त हुई है।  मामले की छानबीन की जा रही है।

औली में  नौ और 10 मार्च को राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता
चमोली। औली में 16 साल बाद नौ और दस मार्च को होने वाली राष्ट्रीय ओपन स्कीइंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के स्कीइंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।  प्रतियोगिता के लिए  खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है।हैं।
इस साल बर्फबारी न होने के कारण दिसंबर और जनवरी में  हिमक्रीड़ा स्थली औली वीरान पड़ी रही, लेकिन फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी होने से औली में अधिक बर्फ जम चुकी है। इस कारण विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने औली में नौ और 10 मार्च को दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन की योजना बनाई। इसके बाद इसे ओपन राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में तब्दील कर दिया गया।
इस प्रतियोगिता के लिए एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सह सचिव अजय भट्ट ने बताया, औली में अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्ड व स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें महिला व पुरुष प्रतिभाग करेंगे।

अनारोहित चोटियों का नामकरण होगा अब मृतक पर्वतारोहियों के नाम पर
उत्तरकाशी। गढ़वाल मंडल में अबतक  हिमालय की अनारोहित चोटियों का नामकरण द्रोपदी का डांडा-2 हिमस्खलन हादसे में मृत राज्य के 11 पर्वतारोहियों के नाम पर होगा। मृत पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने 11 अनारोहित चोटियों के आरोहण की योजना बनाई है, जिसे इसी साल मई से जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2022 में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के दौरान द्रोपदी का डांडा-2 चोटी आरोहण के वक्त हिमस्खलन हादसा हुआ था। हादसे में 28 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी, जबकि एक अब भी लापता है। इन पर्वतारोहियों में राज्य की एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल सहित 11 पर्वतारोही शामिल थे। निम प्रबंधन ने इन पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके नाम पर हिमालय की अब तक अनारोहित चोटियों का नाम रखेगा। निम प्रबंधन ने गढ़वाल हिमालय की अनारोहित 11 चोटियां चिह्नित कर भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) को सूची भेजी थी, जिसे आईएमएफ ने स्वीकृति दी है।आगे पढ़ें 

फोटो डी 3
अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईएस बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन
देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन दिया।
यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की अध्यक्षता के दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन दिया। पूर्व में अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अतिरित्तफ तृतीय श्रेणी के 13 अतिरित्तफ निकायों जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर, उत्तरकाशी में जीईओ जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान फोरमूलेशन केपासिटी बिल्डिंग की कार्ययोजना को आज की बैठक में अनुमोदित किया गया। अमृत 2.0 की उपयोजना जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान पूर्णतः केन्द्र सहायतित है। बैठक में सचिव डा. अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।यहभी पढ़ें 

केदारनाथ हेली सेवा का किराया 5 फीसदी बढ़ा
देहरादून। केदारनाथ यात्रियों के लिए यूकाडा ने इस बार हेली ऑपरेटर से सुरक्षा को और भी ज्यादा बेहतर करने और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किये हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती श्रद्धालुओं के साथ होने वाली साइबर अपराध को रोकने की है। खास बात यह भी है कि इस बार 5ः ज्यादा किराया श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम तक हेली सेवा के जरिए जाने के लिए देना होगा। केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होती है। तीनों ही जगह से किराया बढ़ाया जाएगा। चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या बेहद ज्यादा रहती है। इस दौरान हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग करने की इच्छा रखने वालों की संख्या भी हजारों में होती है। जबकि हेलीकॉप्टर सीमित संख्या में ही यात्रियों को केदारनाथ तक ले जाने में सक्षम हैं। ऐसे में डिमांड ज्यादा और व्यवस्थाएं कम होने के कारण कई बार श्रद्धालुओं को ऑनलाइन कई गुना ज्यादा में टिकट खरीदना पड़ता है और वह साइबर क्राइम के शिकार हो जाते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए संबंधित एजेंसी कड़े नियमों के जरिए ऐसे लोगों पर निगाह रख रही है और पिछले साल कुछ लोगों की इस मामले में गिरफ्तारियां भी की गई थी।

यह भी पढ़ें 
हर की पैड़ी से जल लेकर कांवड़िए अपने गंतव्य को रवाना
हरिद्वार। महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व हर की पैड़ी पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी है। भोलेनाथ के भक्तों ने गंगा स्नान किया और महाशिवरात्रि के लिए जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हर हर महादेव के जयकारे हरिद्वार नगरी में चारों तरफ गूंज रही है। महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा में अनोखे रंग दिखाई दे रहे हैं। कोई बाइक को नंदी का रूप देकर शिव का रूप धर उसमें बैठ कांवड़ ले जा रहा है तो कोई घुटनों के बल कांवड़ यात्रा कर रहा है। मुजफ्फरनगर का एक कांवड़िया 100 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा घुटनों के बल चलकर पूरी कर रहा है।
अलग-अलग तरीके से आकर्षक कांवड़ सजाकर जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ महाकाल का स्वरूप धारण कर पहुंचा है। इस दौरान मंगलौर स्थित गंगनहर की पटरी पर एक अनोखा शिव भक्त देखने को मिला है। यह कांवड़िया घुटनों के बल चलकर कंधों पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने शिवालय उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खोखनी गांव के लिए रवाना हुआ है। यह शिवभक्त लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करके अपने गंतव्य पर पहुंचेगा महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद इस बार तीन योगों का संयोग है। महाशिवरात्रि के दिन ही प्रदोष व्रत भी है। पंडितों के अनुसार महाशिवरात्रि के व्रतियों पर शिव कृपा बरसेगी। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी महाशिवरात्रि इस बार 8 मार्च को है।
महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योगए चतुर्ग्रही योग और शिव योग बन रहा है। आचार्य सुशांत राज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर इन तीन योगों का एक ही दिन पर बनना अद्भुत संयोग है। इस साल महाशिवरात्रि काफी शुभ फल देने वाली मानी जा रही है।

यह भीपढ़ें 

केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू
्र  रूद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 12 किमी हिस्से पर जमी तीन से पांच फीट बर्फ की सफाई का काम शुरू हो गया है। 50 मजदूर बर्फ की सफाई में जुटे हैं। पैदल मार्ग पर हिमखंडों के सक्रिय होने से बर्फ के खिसकने का खतरा बना है।  लेकिन मौसम की बेरुखी काम में आड़े आ रही है।
केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर धाम तक बर्फ जमी है। पैदल मार्ग पर इस बार जंगल चट्टी से ही तीन फीट से अधिक बर्फ जमी है। भीमबलीए रामबाड़ाए छोटी लिनचोलीए बड़ी लिनचोलीए छानी कैंप तक पांच से सात फीट तक बर्फ जमी है। रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ तक पांच किमी क्षेत्र में भी पांच से आठ फीट तक बर्फ जमी है।
शीतकाल में केदारनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस और आईटीबीपी के जवान पानी से जुड़ी जरूरतों को बर्फ पिघलाकर पूरा कर रहे हैं। धाम में पेयजल लाइन भी जम गई है।  लोनिवि गुप्तकाशी डिवीजन ने 50 मजदूरों के साथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से बर्फ सफाई का काम शुरू कर दिया है। दोण्तीन टोलियों में मजदूर बर्फ को साफ कर रहे हैं।अत्यधिक बर्फ होने के कारण उन्हें काफी मुश्किल हो रही है।

Next Post

भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने कांग्रेस को घेराजानिए समचार

भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने कांग्रेस को घेरा पौड़ी। अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र टम्टा और समरसता जिला संयोजक कुशलानाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एसटी एससी एक्ट मामले में गिरफ्तार हुए आशुतोष नेगी को अंकिता हत्यकांड मामले से जोड़कर कांग्रेस राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि […]

You May Like