सीएम का नैनीडांडा में जोरदार स्वागत, विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Pahado Ki Goonj

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीडांडा के पटोटिया में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. साथ महिलाओं को महालक्ष्मी किट और युवाओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत चेक वितरित किये। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित भी किया।
बता दें कि रविवार 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, नैनीडांडा के पटोटिया पहुंचे। जहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत इसी जनपद से आते थे, इसलिए मैं इस पूजनीय भूमि को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि यकीन करना मुश्किल है कि हमारे बीच बिपिन रावत नहीं रहे। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि बिपिन रावत व्यक्तिगत रूप से मेरा मार्ग दर्शन करते थे। सीएम धामी ने कहा कि मैं एक सैनिक पुत्र होने के नाते उनके साथ मैंने कई योजनाएं बनाई थी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो कम समय में ही 500 से ज्यादा फैसले ले चुका हूं, जिसका सरोकार आप से है और राज्य के विकास से है। आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया है वे क्षेत्र के विकास के लिए कारगर साबित होंगे। यहां की जनता ने अपना श्वकीलश् विधायक दिलीप रावत को चुना है, जो काफी अच्छा कार्य करते हैं। जनता ने अपना वकील सोच-समझकर चुना है। साथ ही विकास के लिए चिंतित रहते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पौड़ी जनपद जिले के धुमाकोट में 90 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 40.06 लाख रुपये की लागत का विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय (रिखणीखाल) का लोकार्पण किया। साथ ही 21.10 लाख की लागत से विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय (नैनीडांडा) का लोकार्पण कर जनता को सौगात दी। इस दौरान लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।

Next Post

बड़कोट तहसील के कृष्णा गांव में मकान में लगी आग । घर का सारा सामान जल कर खाक ।

बड़कोट तहसील के कृष्णा गांव में मकान में लगी आग । घर का सारा सामान जल कर खाक । उत्तरकाशी :- तहसील बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत शनिवार रात्रि लगभग 01:00 बजे एक सयुंक्त परिवार राजेश शाह पुत्र बिमलू शाह, एवं महेन्द्र शाह पुत्र बनथूया शाह, ग्राम कृष्णा गांव, के मकान में आग […]

You May Like