श्रीनगर में प्रशासन की तानाशाही के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पारित

Pahado Ki Goonj

गैरसैंण आंदोलन को तेज़ करने के लिए गाँवों में लगेगी चौपाल

श्रीनगर में प्रशासन की तानाशाही के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पारित

महापंचायत में शामिल होने गैरसैंण जाएगी आंदोलनकारियों की टीम

रुद्रप्रयाग। स्थायी राजधानी गैरसैंण संघर्ष समिति की बैठक में श्रीनगर में आमरण-अनशन पर बैठे आंदोलनकारी के साथ बदतमीज़ी और प्रशासन की तानाशाही के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आंदोलन की अग्रिम रणनीति पर विचार किया गया।

बदरी-केदार मंदिर समिति के गेस्ट हाउस में संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन को गाँव-गाँव तक फैलाया जाएगा। इसके लिए गाँवों में पैदल यात्रा कर चौपाल आयोजित की जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में गाँव के लोगों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा।

बैठक में तय किया गया कि गैरसैंण में प्रस्तावित महापंचायत में भी आंदोलनकारी अपनी भागीदारी निभाएँगे। आंदोलनकारियों ने श्रीनगर में आमरण-अनशन पर बैठे संजय घिल्डियाल को ज़बरन अनशन स्थल से उठाए जाने की भर्त्सना की और इसे लोकतंत्र में मिले अधिकारों के ख़िलाफ़ बताया। पुलिस की तानाशाही के ख़िलाफ़ समिति की ओर से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है।

Next Post

बीजेपी राम के नाम को बेच कर सत्ता हासिल कर रही है

जिस प्रकार लालू ने जाति के नामपर राज किया ।उसी प्रकार बीजेपी राम को ईमान को बेच कर सत्ता हासिल कर रही है ।उत्तर पुर्व में लहर ,आम आदमी के घर मे बेरोजगारी, भुखमरी, आत्महत्या ,महंगाई बड़े बडे के लाखों करोड़ कर्ज माफी से बीजेपी ने ढह दिये कहर जनता […]

You May Like