श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री ,जनपद चमोली  पुलिस द्वारा आपदा राहत एवं बचाव संबंधी जागरूकता, जनपद चमोलीके समस्त थाना -चौकियों को अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु पौधे वितरित किये गए

Pahado Ki Goonj

 जनपद चमोली हर्बल गार्डन गोपेश्वर में उगाये गये

फलदार,छायादार व औषधीय पौधे अब लाएंगे चमोली जनपद में हरियाली*

 श्री बद्रीनाथ धाम एवं विभिन्न थाना चौकियों में जनपद पुलिस द्वारा लगाये गए हर्बल गार्डन गोपेश्वर में उगाये गये पौधे
जनपद के समस्त थाना -चौकियों को अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु पौधे वितरित किये गए हैं*
हर्बल गार्डन में उगाये जा रहे पौधे आम जनता के लिये भी एम टी तिराहा गोपेश्वर में *पुलिस हर्बल औषधीय बीज एवं पादप केन्द्र* में उचित दर पर उपलब्ध हैं।
: *जनपद चमोली:थाना गोपेश्वर पुलिस व फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर में नियुक्त ग्राम प्रहरियों की एक गोष्ठी आयोजित कर आपदा के दौरान बचाव व राहत कार्य का दिया गया बेसिक प्रशिक्षण ।*
दिनाँक 7.7.18 को थाना गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोपेश्वर   कुन्दन राम व फायर सर्विस में नियुक्त उप.नि. मुन्ना लाल, फायर मैन योगेंद्र, फायर मैन पंकज के द्वारा थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त 32 ग्राम प्रहरियो की गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी ग्राम प्रहरियो को बरसात में आपदा के दौरान सतर्क रहते हुये आपदा की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना व चौकी को सूचना देते हुए, शीघ्र मौके पर पहुँचकर बचाव व राहत कार्ये में पुलिस का सहयोग करने हेतु बताया गया। सभी को पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों राजस्व, विधुत, जल संस्थान, चिकित्सालय, आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर दिए गए। जिसके पश्चात सभी ग्राम प्रहरियो को आपदा के दौरान बचाव व राहत कार्य करने हेतु बेसिक प्रशिक्षण जैसे स्टेचर को कम्बल/चादर, डंडे व कम्बल, कट्टा/बोरी, रस्से व डंडे, कपड़ा व डंडे आदि की सहायता से बनाना, घायल को प्रथमिक उपचार देना, घायल के दौरान रक्त को बहने से रोकने के उपाय, हाथ पांव में फैक्चर होने पर उनको उसी दशा में रखने, आपदा के दौरान खाने पीने व एक आपदा किट बनाकर रखने, आपदा के समय मौके पर अधिक से अधिक घर मे उपलब्ध सहायक उपकरण को साथ मे ले जाने, आदि की जानकारी दी गई।ग्राम प्रहरियो द्वारा आपदा के सम्बन्ध में पूछे गये सवालो का संतोषजनक उत्तर दिया गया।

*जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम/अभियान लगातार जारी है*
: जनपद चमोली  पुलिस द्वारा आपदा राहत एवं बचाव संबंधी जागरूकता विषय को लेकर विभिन्न गांवों में पुलिस चौपाल का किया गया आयोजन, ग्रामीणों को आपदा के दौरान राहत एंव बचाव के प्रशिक्षण के साथ दी महत्वपूर्ण जनजागरूकता सम्बन्धी जानकारी, पुलिस फोल्डर व कैलेंडर का किया वितरण*
पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को जनपद में आयोजित की जा रही पुलिस चौपाल के अन्तर्गत आज दिनांक 08-07-2018 को जनपद पुलिस द्वारा *आपदा राहत, बचाव संबंधी जागरूकता मुख्य विषय* को लेकर *ग्राम- ग्वाड, ग्राम-मजोठी, ग्राम-पलेठी, ग्राम-केल, ग्राम-पाखी, ग्राम-धारापानी-हरगढ, ग्राम-गुनियाला, ग्राम-लामबगड, स्थान-बद्रीनाथ* में पुलिस चौपाल का आयोजन कर ग्राम निवासियों को आपदा सम्बन्धी जानकारी, आपदा के समय क्या करें क्या न करे, आपदा आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आपदा उपकरणों की जानकारी व प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विषय के अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढाओ/कन्या भ्रूण हत्या के अपराध/ सोशल मीडिया फ्रोड/एटीएम फ्रोड/ साईबर अपराध सम्बन्धित जानकारी एंव सुझाव/नशे के दुशप्रभाव एंव नशे से दूर रहने /घरेलू हिंसा/यातायात नियमों का पालन/ महिला एंव बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराध एंव घरेलू हिंसा/साईबर क्राईम,ठगी, विदेशो के नाम पर ठगी, मानव तस्करी सम्बन्धी अपराधो की जानकारी देकर जागरूक किया साथ पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधी पुलिस फोल्डर व कैलेण्डर वितरित किये गये। पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस चौपाल में उक्त सभी गांवों के ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
*जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक #रविवार को निरन्तर एक-2 गांव में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का जनहित में आयोजन जारी रहेगा।*
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us whatsapp 9458322120,

श्री बद्रीनाथ धाम
आने वाले यात्री – 1903कुल यात्री – 773818

श्री हेमकुंड साहिब जी आने वाले यात्री—1042
कुल यात्री– 107703
: *चारधाम यात्रा अपडेट* *दिनांक* – 08-07-18
———————————————-
*श्री बद्रीनाथ धाम* – 773818
*श्री केदारनाथ धाम*- 628430
*श्री गंगोत्री धाम* – 358538
*श्री यमुनोत्री धाम* – 328765
*श्री हेमकुण्ड साहिब*-107703

Next Post

टिहरी गढ़वाल का राजा वास्तव में भगवान बदरीनाथ के अवतार है, टिहरी नरेश की गाथा... मेरी गंगा होली, त मैंमु औली

ukpkg.Com न्यूज़ पोर्टल के 4,50,097 सुधी पाठकों को एकादशी वर्त की हार्दिक बधाई आप सदैव उन्नति के पथ पर बढें पोर्टल की ख़बर को जनसरोकार के लिए शेयर अवश्य करें——- टिहरी गढ़वाल का राजा वास्तव में भगवान बदरीनाथ के अवतार है, टिहरी नरेश की गाथा… मेरी गंगा होली, त मैंमु […]

You May Like