श्री बद्रीनाथ के पट १६गते बैशाख,३०अप्रैल४.३०प्रातःखुलेंगें

Pahado Ki Goonj

श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने के लिए टेहरी गढ़वाल नरेंद्रनगर राजमहल में पंचांग की पूजन कर अपनी कुलदेवी की पूजा अर्चना अपने कुल पुरोहित जोशी परिवार से महाराजा ने कीपट खुलने के पटे से30अप्रैल 4.30 प्रातःको खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट खुलनेके लिये नरेंद्रनगर राजमहल में बोलांदा बदरी टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह, टेहरी राज परिवार की उत्तराधिकारी श्रीजा ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पंचाग व गणेश पूजा के उपरांत की कपाट खुलने की तिथि घोषित ।
7अप्रैल को पिरोया जाएगा टिहरी राजदरबार में महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के लिए तिलों का लेल । इस मौके पर राजदरबार में महारानी व टिहरी सांसद माल्या राज लक्ष्मी ,बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल,सीईओ बीडी सिंह,धर्माधिकारी भुवन उनियाल,ईओ अनिल शर्मा, ए ओ सुनील तिवारी,बदरीनाथ के रावल नबूदरी, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि ज्योतिष डिमरी,मनोज डिमरी, अरविंद डिमरी, प्रशांत डिमरी बसंत लाल डिमरी, आशुतोष डिमरी,शिव प्रसाद डिमरी,डॉ बी पी डिमरी, विनोद डिमरी,सुरेश डिमरी, भास्कर डिमरी,गणेश डिमरी आदि मोजूद थे।

Next Post

जोशीमठ के जंगलों में नहीं थम रहा आग लगने का सिलसिला

जोशीमठ, चमोली : जोशीमठ के जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात बड़गांव के सामने की पहाड़ियों पर अचानक आग लग गई। यह आग चोटी से नीचे की ओर नदी तक पहुंची। जहां आग खुद ही बुझ गई है। अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में […]

You May Like