श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुची

Pahado Ki Goonj

गुप्तकाशी:  श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के

कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि पश्चात  9 नवंबर को कपाट बंद होने के पश्चात सेना के जेकलाई रेजीमेंट के बेंड की धुनों के साथ समारोह पूर्वक भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली रात्रि विश्राम हेतु रामपुर  पहुंचे ,10 नवंबर को डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी रात्रि विश्राम केेेलिये  पहुुंचे । इसके बाद डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित हो जायेगी। इसी के साथ ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो जायेगी।
डोली यात्रा के साथ अ.अभियंता आशुतोष शुक्ला लेखाकार आर.सी.तिवारी, मनोज शुक्ला, पुजारी टी.गंगा धर लिंग,मंदिर सुपरवाइजर/प्र.अ. यदुवीर पुष्पवान प्रबंधक अरविंद शुक्ला, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,लोकेन्द्र रिवाड़ी,प्र.धर्माधिकारी वेदपाठी ओंकार शुक्ला, यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल,पुष्कर रावत,पारेश्वर त्रिवेदी,ललित त्रिवेदी, मृत्युंजय,कैलाश जमलोकी, अखिलेश शुक्ला, संजय तिवारी ,उमेश शुक्ला,राकेश डिमरी, सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित, रामप्रसाद जोशी,प्रेम सिंह नेगी एवं श्रद्धालु,मौजूद हैं। डोली आज शांयकाल रात्रि प्रवास हेतु रामपुर पहुंचेगी जनकारी मीडिया प्रभारी बी.के.टी.सी. हरीश गौड़ ने दी

Next Post

ब्रेकिंग श्री विश्वनाथ मंदिर से श्री केदारनाथ की पंच मुखी डोली कुछ समय बाद ऊखीमठ के लिये प्रस्थान करदी

गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग:गुप्तकाशी श्री विश्वनाथ मंदिर से श्री केदारनाथ की पंच मुखी डोली कुछ समय बाद ऊखीमठ के लिये प्रस्थान करदिया है,श्री विश्वनाथ मंदिर से श्री केदारनाथ की पंच मुखी डोली कुछ समय बाद ऊखीमठ के लिये प्रस्थान करेगी लोगों काफी उत्साह है जगह जगह बाबा केदारनाथ के शीत कालीन प्रवास […]

You May Like