दिन में करते थे रेकी और रात को चोरी, कार समेत चोरी का माल बरामद

Pahado Ki Goonj

विकासनगर : सहसपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इनके पास से कार भी चोरी की मिली। ये शातिर दिन में रेकी करते थे और रात को चोरी को अंजाम देते थे।

पुलिस के मुताबिक सहसपुर के सिंहनिवाला तिराहा पर बगैर नंबर की एक कार को रोका गया तो चालक ने वाहन को भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

कार चालक इरसाद और उसके साथी असफाक को चेक करने पर पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही कार से स्कूटर, मोटर साईकल, कार के टायर एवम बैटरियां भी बरामद हुईं। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने बताया गया कि उक्त समाचार चोरी का है।

इन युवकों ने पुलिस को बताया कि दोनों सहारनपुर जिले के ग्राम नौगांवा थाना मिर्जापुर के निवासी हैं। पहले मजदूरी करते थे। करीबज आठ माह  पूर्व दोनों मजदूरी के लिए सेलाकुईं आए थे। ज्यादा पैसों के लालच में वे चोरी करने लगे।

उन्होंने बताया कि मोबाईल करीब पांच माह पहले सेलाकुई स्थित एक दुकान की छत काटकर चोरी किए थे। इसके बाद भाऊवाला से एक बैटरी, टायर की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की। उन्होंने बताया कि चोरी का सामान थोड़ा-थोड़ा कर सहारनपुर बेचते हैं।

पुलिस के मुताबिक बरामद कार भी करीब छह माह पूर्व रुड़की से चोरी की गई थी। पकड़े जाने से डर से इसकी नंबर प्लेट उखाड़कर फेंक दी थी। इस कार का प्रयोग वे चोरी करके समान को ले जाने में करते थे।

Next Post

सेना मेला में अस्त्र-शस्त्र देख रोमांचित हुए लोग

देहरादून : देहरादून में आयोजित सेना मेला में दर्शक अस्त्र-शस्त्र देख रोमांचित हुए तो उन्हें जवानों की दिनचर्या को करीब से जानने का मौका भी मिला। उन्होंने आतंकियों से मुकाबला करते जवानों को देखा और सेना बैंड की धुन पर मंत्रमुग्ध भी हुए। सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत […]

You May Like