टिहरी रियासत की राजमाता का निधन, शोक की लहर

Pahado Ki Goonj

टिहरी। टिहरी रियासत की राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांसें ली। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। राजमाता के े निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। रविवार को उनका पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
टिहरी गढ़वाल के राजा व 8 बार लोकसभा सांसद रहे मानवेंद्र शाह की पत्नी रानी राजमाता सूरज कुंवर शाह का नई दिल्ली गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया है। राजमाता सूरज कुंवर शाह 98 साल की थी। उनका जन्म राजस्थान के बांसवाड़ा रियासत में 22 सितंबर 1923 में हुआ था। उनका विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था। वर्तमान समय में उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार 4 अक्टूबर सोमवार को ऋषिकेश मुनिकी रेती घाट पर किया जाएगा। गौरतलब है कि राजा मानवेंद्र शाह का देहांत 5 जनवरी 2007 को हुआ था। उनकी तीन पुत्री और एक लड़का है। वहीं राजमाता सूरज कुंवर शाह के आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

Next Post

रविवार तड़के का बड़ा हादसाः उत्तराखंड घूमने आई तीन महिलाएं गंगा में बहीं, तलाश को रेस्क्यू  जारी

देहरादून जनपद के रायवाला में गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिए आईं एक युवती और दो महिलाएं गंगा की तेज धारा में बह गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और एसडीआरएफ ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। तीनों […]

You May Like