उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेला का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

देहरादून/उत्तरकाशी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व उत्तराखंड के राज्य मंत्री धाम सिंह रावत द्वारा आज उत्तरकाशी में पौराणिक माघ मेले का शुभारम्भ सयुंक्त रूप से किया गया। 9 दिनों तक चलने वाले इस पौराणिक व धार्मिक माघ मेले का आयोजन प्रतिवर्ष जिला पंचायत विभाग करता है। मकर संक्रांति के अवसर पर इस मेले में स्थानीय गावों के दर्जनों देवी देवताओं की डोली सुबह सुबह गंगा स्नान के बाद मेले प्रांगण में आती है। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग मेले में देवी देवताओं की डोली के साथ ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हैं।
मेले का उदघाटन धार्मिक रूप से कंदर देवता व हरि महाराज जी की डोली करती है। उसके बाद मुख्य अतिथि मेले का शुुभारम्भ करते है। माघ मेले का शुभारंभ आज 14 जनवरी को देवी देवताओं की डोली के बाद मुख्य अतिथियों ने किया। मेले में गंगा विचार मंच व नमामि गंगे व नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से गंगा स्वच्छता के लिए स्टाल लगाया गया व जनता को जागरुक करने के लिए गंगा स्वच्छता पर लघु फिल्मे व गाने के साथ पम्फलेट बांटे गए। मेले में दर्जनों सरकारी विभागों ने सरकार की योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी लगाई है। कार्यक्रम में गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत, यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश चैहान, गढ़वाल मंडल विकास निगम के डायरेक्टर लोकेन्द्र सिंह बिष्ट सहित कई्र लोग उपस्थित रहे।.             उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेले का देव डोलियों के साथ आगाज । केंद्रीय मानव संसाधन  मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया शुभारंभ   ।।            उत्तरकाशी ( मदनपैन्यूली)

जनपद का  प्रसिद्ध  पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) का मंगलवार को कंडार देव की ढोली व हरिमहाराज डोल के सान्धय में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने रिवन काटकर विधिवत रूप से शुभांरभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0धनसिंह रावत, विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह  रावत, विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण भी माननीय केन्द्रीय मंत्री के साथ उपस्थित रहें। इससे पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

 

मानव संसाधन मंत्री श्री निशंक ने मेलार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौराणिक माघ मेला हमारा उत्सव हैं देवी देवताओं के सान्धिय में सुख,समृद्धि के लिए यह दिन हमारे लिए हर वर्ष आता हैं। उन्होंने कहा कि हरिमहाराज,कंडार देवता तथा देव भूमि को देखने के लिए देश ही नहीं अपितु पूरी दूनिया देखने के लिए तरसती हैं। कहा कि भारत विश्व गुरू है तो उत्तराखण्ड भारत की माता है, यहीं से मां गंगा व यमुना का उद्गम होता हैं। मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में चारधाम है और यहां का बच्चा-बच्चा वीर है इसलिए मा.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड को चारधाम के अलावा पांचवा धाम सैनिक धाम माना हैं। कहा कि उत्तराखण्ड के सैनिकों के द्वारा देश की सुरक्षा हेतु अन्नत सेवा दे रही हैं जिसमें हमारी बेटिया भी शामिल हैं।

 

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की मांग पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी का विस्तार करने व अतिरिक्त कक्षाओं के बढ़ाने का आश्वासन दिया। वहीं यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मांग पर उन्होंने नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ के लिए भूमि उपलब्ध होते ही भवन निर्माण का भी भरोसा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जहां-जहां मानक के अनुरूप केन्द्रीय विद्यालय खोलने के सम्भावना होगी वहां केन्द्रीय विद्यालय खोलें जाएगें।

 

इस मौके पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री निशंक ने देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जनपद के सुन्दर सिंह,मनमोहन सिंह,दिनेश मनीष गुसांई,हमीर सिंह,विपिन शाह, अर्जून सिंह के परिजनों व उनकी विरंगनाओं को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत ने जनपद वासियों को पौराणिक माघ मेले की बधाई एंव शुभकामानाएं दी।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण ने पौराणिक माघ मेले पर प्रकाश डालते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी,अनुराग आर्य,ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षनत्थीलाल शाह,रामसुन्दर नौटियाल,नत्थी भंडारी, बालशेखर नौटियाल, पूर्व महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल  सहित हजारों की संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे ।

Next Post

वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की हाई कोर्ट से मिली जमानत ,. पत्रकारिता जगत में खुशी की लहर

हाईकोर्ट से वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल को मिली  जमानत , पत्रकार जगत में खुशी की लहर ।   देहरादून । नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर पत्रकार जगत के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां बता दें कि पिछले 1 महीने से भी अधिक […]

You May Like