ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

Pahado Ki Goonj

गंगा आरती में होंगे शामिल
ऋषिकेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धर्मपत्नी के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में गंगा आरती में शामित होंगे। सेना के तीन हेलीकॉप्टर राष्ट्रपति को लेकर एम्स के हेलीपैड पर लैंड हुए। जहां से उतरने के बाद महामहिम का काफिला परमार्थ निकेतन पहुंचा। परमार्थ निकेतन आश्रम को वर्ष 1953-54 में प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के अभिनंदन का सौभाग्य मिला था। उनके साथ तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन यहां आए थे, जो बाद में राष्ट्रपति बने। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परमार्थ निकेतन के दौरे पर हैं।

सुरक्षा के इंतजाम
एम्स से निकलकर नीलकंठ मार्ग से होते हुए राष्ट्रपति का काफिला परमार्थ निकेतन पहुंचा। बैराज पुल से लेकर परमार्थ निकेतन के बीच लगभग 10 किलोमीटर सड़क मार्ग राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आता है। यही वजह है कि सुरक्षाकर्मी 10 किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए, ताकि गुजर रहे काफिले के बीच कोई भी जंगली जानवर ना आ सके। पूरे रास्ते में 40 पुलिस कर्मियों की टीम तैनात की गई।

Next Post

शहीद के परिजनों का सरकार पर गुमराह करने का आरोप

गांधी पार्क के सामने धरने पर बैठे देहरादून। सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे शहीद संदीप रावत के परिजनों ने आज गांधी पार्क के सामने धरना देकर सरकार से न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान धरने में कई क्षेत्रवासी भी शामिल रहे। शहीद के भाई दीपक रावत कहना […]

You May Like