प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदीजी से कहें उत्तराखंड में जल जंगल जमीन बचाने के लिए हमें वनोपज का अधिकार वापिस किया जाय।

Pahado Ki Goonj

प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदीजी से कहें उत्तराखंड में जल जंगल जमीन बचाने के लिए हमें वनोपज का अधिकार वापिस किया जाय

टेहरी लिखवारगावँ:उत्तराखंड वासियों सेukpkg.com समाचार पोर्टल 21जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदीजी का आपकी ओर से उत्तराखंड में योग कार्यक्रम में संलिप्त होने पर हार्दिक अभिनंदन, बंदन करता है साथ मोदी जी आग्रह है कि प्रदेश में70%भू भाग वनाच्छादित है जो देश को ऑक्सीजन ,जल दे रही है।यह देव भूमि है तभी तो राजा भगीरथ के पूर्वजों ने गंगा को अन्य भूमि छोड़ कर उत्तराखंड से निकलने के लिए हजारों साल तपस्या की।यह व्यवस्था के रूप मे सरकार को करने के लिए समझने,चिंतन का सही समय पर विश्व की भलाई के लिये कार्य करने की आवश्यकता है।उत्तराखंड में जल जंगल जमीन बचाने के लिए हमें वनोपज का अधिकार वापिस किया जाय।साथ ही वनों को बचाने के लिये प्रत्येक परिवार6सदस्यों को मान कर प्रति माह निशुल्क गैस सिलेंडर दिया जाय।
 कल दिनाँक16जून2018 को मेरा जन्मदिन है।जन्मदिन की शुभकामनाएं आप
https://ukpkg.com समाचार पोर्टल द्वारा अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये जल जंगल जमीन अपने हक्कूक को बचाने के लिए फेसबुक पर समर्थन करते हुए कमेन्ट,शेयर कीजिये ताकी उसके अनुसार टेहरी रियासत के भारत मे विलय के अनुसार हमें अपना हक मिलने के लिये पुनः हिमालय से नई दिल्ली सरकार को जगाने के लिए सद्भावना पद यात्रा कर प्रदेश , देश ,विश्व का ध्यान इस ज्वलन्त समस्या के समाधान करने के लिए आकृष्ट करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकूं।

Next Post

उत्तराखंड सरकार ने श्रमिकों के लिए कांग्रेस की दीगयी सुभिधा छीन ली सब जगह7वां वेतन लागू होगये चीनी मिल मजदूरों ने अपनी मांगों के लिये सिर मुडा कर मिल के गेट पर धरना देकर सरकार को जगाने में लगे हैं

उत्तराखंड सरकार ने श्रमिकों के लिए कांग्रेस की दीगयी सुभिधा छीन ली सब जगह7वां वेतन लागू होगये चीनी मिल मजदूरों ने अपनी मांगों के लिये सिर मुडा कर मिल के गेट पर धरना देकर सरकार को जगाने में लगे हैं सरकार द्वारा की गई चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में […]

You May Like